Aaj Samaj (आज समाज), 25 May Weather Update, इंफाल:  मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के बिष्णुपुर और चुराचंदपुर जिलों की सीमा से सटे इलाकों में संदिग्ध उग्रवादियों और लोगों के एक समूह के बीच ताजा हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया है। मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने के खिलाफ तीन मई को पहली बार हिंसा हुई थी।

  • क्षेत्र में 24 घंटे के लिए कर्फ्यू लागू, कई अन्य जिलों में ढील

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ताजा हिंसा को लेकर  गुरुवार को बताया कि बुधवार को हुई हिंसा के दौरान 30 वर्षीय टोइजाम चंद्रमोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और 22 वर्षीय लीचोम्बम अबुंगनाओ गोलीबारी में घायल हो गए थे। संदिग्ध उग्रवादियों ने लोगों के समूह पर गोलियां चलाईं थीं। समूह में ज्यादातर वे लोग शामिल थे, जो हाल ही में हुए जातीय संघर्षों के दौरान विस्थापित हुए थे।

घरों के जलने का पता चलने पर गांव चले गए थे लोग

पुलिस अधिकारी के अनुसार ऐसी खबरें थीं कि उग्रवादियों ने मंगलवार देर रात बिष्णुपुर जिले के तोरोंगलोबी में कुछ ग्रामीणों के घरों में आग लगा दी। मोइरांग कैंप में रहने वाले ग्रामीण और लोग अपने घरों के जलने से नाराज थे। जैसे ही इन लोगों को पता चला कि उग्रवादी बिष्णुपुर के थम्नापोकपी और चुराचंदपुर के कांगनथेई के पास एक इलाके में स्थित एक स्कूल में आग लगा सकते हैं, वे इलाके में चले गए। अधिकारी ने कहा कि जब वे मौके पर पहुंचे तो उग्रवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। दोनों लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय उनमें से एक की मौत हो गई।

मंत्री के घर में तोड़फोड़

हिंसा के बाद, अधिकारियों ने क्षेत्र में 24 घंटे के लिए कर्फ्यू लगा दिया और कई अन्य जिलों में कर्फ्यू में ढील कम कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि बिष्णुपुर जिले में मणिपुर पीडब्ल्यूडी मंत्री कोन्थौजम गोविंददास के घर में बुधवार को लोगों के एक समूह ने तोड़फोड़ की, जिसमें दावा किया गया कि हिंसा प्रभावित राज्य में सरकार स्थानीय लोगों को दूसरे समुदाय के उग्रवादियों से बचाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रही है।

हिंसक घटनाओं में अब तक 74 लोगों की मौत

राजधानी इंफाल में सोमवार को उपद्रवियों ने खाली पड़े घरों में आग लगा दी थी। उस दिन भी हिंसा को देखते हुए सरकार ने इलाके में सेना तैनात कर दी और कर्फ्यू लगा दिया गया। इसी के साथ 26 मई तक इंटरनेट भी बैन कर दिया गया है। बता दें कि तीन मई के बाद राज्य में हिंसा की वजह से अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं। तीन मई के बाद हिंसक घटनाओं में अब तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है। 230 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं और 1700 घरों को जलाया गया है।

यह भी पढ़ें : Defence Minister Rajnath Singh: चुनौतियों से निपटने के लिए रक्षा प्रौद्योगिकियों पर फोकस जरूरी

यह भी पढ़ें :  25 May Weather Update: उत्तर भारत सहित कई राज्यों में बारिश व आंधी-तूफान का अनुमान, नहीं सताएगा नौतपा

यह भी पढ़ें : PM Modi Australia Visit: आस्ट्रेलिया में भारतीय कार्यक्रम में दिखा, क्या होती है लोकतंत्र की आत्मा, साथ बैठे सत्ता पक्ष और विपक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook