प्रवीण वालिया, करनाल :
जिला विधिक सेवाऐं प्राधिकरण करनाल की सी.जे.एम. एवं सचिव जसबीर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 2 अक्तूबर से 14 नवम्बर तक आजादी का अमृत महोत्सव अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करनाल की ओर से एडीआर स्थित सभागार में पॉक्सो एक्ट तथा पीसी एंड पीएनडी टी एक्ट पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला करनाल की आंगनवाडी वर्कर्स, आशा वर्कर्स तथा पीएलवी ने भाग लिया। इस कार्यशाला में प्राधिकरण की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार तथा कपिल ने वहां उपस्थित श्रोताओं को जागरूक किया। सीजेएम ने बताया कि जिला विघिक सेवा प्राधिकरण करनाल जिला प्रशासन के सहयोग से गांव व शहर स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम 2 अक्तूबर से आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में आम जनता के लिए सरकार की जन कल्याण नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला करनाल में विभिन्न कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित करके कानूनी सेवाएं प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत प्रदान की गई जन कानूनी सुविधाओं व अधिकारों का व्यापक प्रचार किया जाएगा। व्यापक प्रचार 2 अक्तूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा।-