Freedom Sale on e-commerce website Flipkart and Amazon starts today: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर स्वतंत्रता सेल आज से शुरू

0
267

नई दिल्ली। अमेजन और फ्लिपकार्ट से शापिंग करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि वो आज से ही शापिंग शुरू कर सकतें हैं। अमेजन पर सेल आज से शुरू हो गई है। जो 8 से 11 अगस्त तक चलेगी। वहीं दूसरी ओर फिल्पकार्ट पर 8 से 10 अगस्त तक चलने वाली इस सेल को ‘नेशनल शॉपिंग डेज’ का नाम दिया गया है। सेल के लिए अमेजन ने रइक बैंक से हाथ मिलाया है। इसका मतलब एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट (अधिकतम 1,500 रुपये) मिलेगा। फ्रीडम सेल 2019 में एक्सचेंज आॅफर, बिना ब्याज वाली ईएमआई, ‘अमेजन पे’ कैशबैक और मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी आॅडियो गियर और अन्य प्रोडक्ट पर आॅफर्स दिए जा रहे हैं। अभी यह आॅफर्स केवल प्राइम मेंबर्स तक ही सीमित हैं।