Freedom Fighter Udham Singh : स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह का बलिदान दिवस और हिंदी उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोह का आयोजन 

0
152
Freedom Fighter Udham Singh
छात्र छात्राओं को सम्मानित करते प्रधान रणदीप आर्य व अन्य।
Aaj Samaj (आज समाज), Freedom Fighter Udham Singh, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह का बलिदान दिवस और हिंदी उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रधान रणदीप कादियान रहे। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक जसबीर ग्वालडा रहे। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ और समापन शांति पाठ के साथ हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान रणदीप कादियान ने कहा कि भारत ऋषि-मुनियों स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों की जन्म व कर्म भूमि है। सरदार उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया और भारत मां की शान को बढ़ाया। आजादी पसंद विश्व मानव युगों युगों तक सरदार उधम सिंह को नमन करता रहेगा। मुंशी प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 और स्वर्गवास 8 अक्टूबर 1936 को हुआ था इनका जन्म वाराणसी जिले के लमही गांव में हुआ था ये प्रसिद्ध लेखक उपन्यासकार कहानीकार और अध्यापक थे। इनकी मुख्य रचनाएं गोदान, गबन, बड़े घर की बेटी, नमक का दरोगा थी। ये पक्के राष्ट्रवादी देशभक्त थे, इन्होंने हिंदी के उत्थान में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।