समालखा : स्कूल परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुफ्त टीकाकरण

0
474

अशोक शर्मा, समालखा :
स्वास्थ्य विभाग की ओर से चंदन बाल विकास स्कूल,वार्ड 6 में समाज सेवी नरेश कौशिक व सुभाष के नेतृत्व में कोरोना बीमारी से बचाव हेतु कोरोना की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। जिसमे 550 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। नरेश कौशिक ने कहा कि स्कूल परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से मुफ्त टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के केस कम हुए हैं,लेकिन अभी तक खतरा टला नहीं है। सावधानी से ही संक्रमण से बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश भर में मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। लोग संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन जरुर लगवाएं और कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन की पालना करें। नरेश कौशिक ने कहा कि वार्ड की भलाई के लिए के वे आगे भी कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक नरेश गाहल्याण उपस्थित रहे।