Free Trip To Mahakaleshwar And Omkareshwar : जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए होगा महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर की निशुल्क यात्रा का आयोजन : प्रवीन जैन

0
133
Free Trip To Mahakaleshwar And Omkareshwar
Aaj Samaj (आज समाज),Free Trip To Mahakaleshwar And Omkareshwar,पानीपत : समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया मई के शुरू सप्ताह में जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए उज्जैन महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग के दर्शन व आस पास के मंदिरों के दर्शन के लिए निशुल्क यात्रा जा रही है। जिसमे आना-जाना धर्मशाला रहना खाना सभी निशुल्क यात्रा के लिए 9812863034 पर संपर्क कर अपनी सीट बुक करवाए। जैन ने कहा 2 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना बहुत ही सौभाग्य की बात है। बाबा भोले नाथ बहुत ही भोले है अपने भगतो की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं। समाज सेवा संगठन पहले भी यात्रियों को माता वैष्णो देवी व शिवखोड़ी व मथुरा वृंदावन की यात्रा निशुल्क करवा चुका है। जैन ने कहा संगठन की ओर से पानीपत में 36 वाटर कूलर जरूरतमंद बेटियों की शादी जरूरतमंद के इलाज झुग्गी झोपड़ी व स्लम बस्तियों में गर्म कपड़े वितरण करना, बुजुर्ग आश्रम, कुष्ठ आश्रम, अनाथ आश्रम में गर्म कपड़े व स्कूलों में ड्रेस वितरण करना, सावन में शिवभक्तों के लिए कावड़ सेवा शिविर लगाना, महाशिवरात्रि पर विशाल भंडारा, समय समय पर दिव्यांगों को हाथ रिक्शा वितरण करना और 15 अप्रैल को भी दिव्यांग को हाथ रिक्शा वितरण की जाएगी।