Free Tiffin Service : श्री नर नारायण सेवा समिति ने मनाई टिफिन सेवा की पांचवी वर्षगांठ

0
208
समिति के सदस्य हवन यज्ञ करते हुए व मुख्यातिथि को सम्मानित करते हुए।
समिति के सदस्य हवन यज्ञ करते हुए व मुख्यातिथि को सम्मानित करते हुए।

Aaj Samaj (आज समाज), Free Tiffin Service , मनोज वर्मा, कैथल:
श्री नर नारायण सेवा समिति कैथल द्वारा संचालित सीनियर सिटीजन निशुल्क टिफिन सेवा की पांचवीं वर्षगांठ पर हवन यज्ञ एवं अन्नपूर्णा परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान मनीराम धर्मपत्नी लक्ष्मी एवं संजय चौधरी धर्मपत्नी संगीता, पौत्र क्यांश रहे। इस कार्यक्रम में समिति ने सभी सहयोगियों एवं दानी सज्जनों के परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए ईश्वर से मंगल कामना की।

समिति के प्रधान रविंद्र गर्ग एवम संरक्षक राजेश गर्ग ने बताया कि सुमेर चंद चौधरी, राजेंद्र गर्ग, सौरभ शोरेवाला , देवदास राज राणा, सेवाराम, डॉ राम कीर्ति, सतीश बंसल, अरुण सर्राफ, सुभाष गोयल, प्रधान मॉडल टाउन संगठन, गुलशन सिंघल, अमित मित्तल, नवीन मित्तल, रत्न लाल, नरेश गुप्ता प्रधान गिरिराज मित्र मंडल, राजेश बालू, तिरखाराम कलीराम, कृष्ण गोयल पूंडरी, तीरथ राम मनोहर लाल, अमन, आरती डूडेजा, देवेंद्र मित्तल, संजय, देशराज एवम प्रमोद ने अन्नपूर्णा परिवार में सम्मिलित होकर समाज में अपना अहम योगदान दिया। समिति के सचिव डॉ मनोज बंसल ने बताया कि टिफिन सेवा के तहत अन्नपूर्णा परिवार नामक एक नई शुरुआत की गई है। जिसमें इन परिवार के सभी सदस्यों ने अगले 1 वर्ष में आने वाले सभी जन्मदिन पर बुजुर्गों के लिए टिफिन सेवा देने की घोषणा की।

समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने इन सभी गणमान्य व्यक्तियों को पटका पहनाकर एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में समिति के चेयरमैन राजेश गोयल ने सभी महमानों का आभार व्यक्त किया। हवन यज्ञ गायत्री परिवार के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं के द्वारा संपूर्ण किया गया। इस अवसर पर सुशील गर्ग, नरेश बंसल, अमित मित्तल, सुशील गोयल, ब्रिज बंसल, अंजली राठी एवम समिति के सभी शिक्षक साथियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें  : Christmas Day : श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में क्रिसमस डे अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन