Free Sewing Training Center: राष्ट्रीय पंजाबी महासभा खोलेगी मुफ्त सिलाई ट्रेनिंग केंद्र

0
682
Free Sewing Training Center

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:

Free Sewing Training Center: राष्ट्रीय पजांबी महासभा की एक बैठक गुरुद्वारा जब्बी वाला यमुनानगर में  हुई। जिसमें राष्ट्रीय पंजाब महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार रमेश मदान, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जुनेजा व प्रदेश महासचिव राकेश भल्ला विशेष रुप से पहुंचे।(Free Sewing Training Center) इस मौके पर जिला प्रधान अमरजीत सिंह जग्गाी ने पुष्प गुच्छ देकर आए हुए पदाधिकारियों का स्वागत  किया।

Read Also: Cash Robbed From Minor: नकाबपोश महिला-पुरुष ने नाबालिग को बंधक बना नगदी लूटी

इस मौके पर राष्ट्रीय सलाहकार रमेश मदान व राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जुनेजा ने कहा कि राष्ट्रीय पंजाबी महासभा  सामाजिक सेवा में अपना बढ़-चढ़कर योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि  महासभा देश- प्रदेश के हर जिले स्तर और खंड स्तर  पर महासभा की टीमों का गठन हो रहा है।

राष्ट्रीय पंजाबी महासभा को मजबूत किया जाएगा। महासचिव सुरेंद्र जुनेजा ने कहा कि हमारी पंजाबी महासभा समाज की भलाई के लिए ‘सत्कार एते सेवा ‘ के मूल सिद्धांत पर कार्य कर रही हैं । उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ रही कुरीतियों में हमारी नई पीढ़ी कही भटक ना जाए। उन्हे  अपने संस्कृति का मूल रूप पता हो, इसको लेकर भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है और इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा।

Read Also: Rubbish Heaps: शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, प्रशासन का नहीं ध्यान

महिलाओं को बनाया जाएगा स्वरोजगार Free Sewing Training Center

उन्होंने कहा कि हर जिले में गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए मुफ्त सिलाई केंद्र खोले जाएंगे और जल्द ही यमुनानगर में भी यह सेंटर काम शुरू कर देगा। जिसमें  गरीब महिलाओं को उनके रोजगार कमाने की स्थिति के लिए निपुण किया जाएगा। ताकि वें महिलाएं अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकें ।

Read Also: School Bag Weight: किताबों के बोझ से सुन्न हो रहे हैं हमारे भविष्य के कंधे

इसके लिए बकायदा उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी महासभा एक गैर राजनीतिक  संगठन है। इसको हर खंड  स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। ताकि बिरादरी की  लाइन में पीछे खड़े व्यक्ति को जोडकर आगे बढाया जा सकें और सत्तासीन सरकारों से उनके हक की आवाज उठा सकें। उनके हक के लिए लड़ सकें।

सामाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ाएगी महासभा Free Sewing Training Center

इस मौके पर पंजाबी महासभा के वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र चावला ने कहा कि महासभा जल्द ही जिला स्तर व खंड स्तर पर भी टीमों को गठित करेगी। ताकि खंड स्तर पर भी महासभा द्वारा सामाजिक कार्यों को बढ़ाया जा सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम जिला स्तर पर आपसी विचारों को आदान-प्रदान कर महासभा को मजबूत करने के लिए हर खंड स्तर पर दौरा करेंगे।

Read Also: अगर पत्नी जीवन नर्क बनाना चाहती हैं तो पति तलाक का हकदार Punjab-Haryana High Court

इस मौके पर जिला प्रधान अमरजीत सिंह जग्गी ने कहा कि जल्द ही वे खंड स्तर पर कमेटियों का गठन करेंगे और महासभा को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर से जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे। उन्हे अपने जिला में अपनी सेवाएं देने के लिए निरंतर तैयार रहेंगे।

महिलाएं पुरुषों से बराबर दे रहीं योगदान Free Sewing Training Center

जिला महिला विंग की प्रधान विजय बब्बर ने कहा कि आज महिलाएं सशक्तीकरण से समाज में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।  उन्होंने कहा कि महासभा में महिलाओं की भागेदारी उतनी ही बढ़ाई जा रही है जितनी की पुरुषों की है। और महिलाओं को आगे हर क्षेत्र में बढाने के लिए पंजाबी महासभा की तरफ से जो प्रयास किए जा रहे हैं उसका मै अभिनंदन करती हूं।

उन्होंने कहा कि महासभा द्वारा गरीब महिलाओं के लिए महासभा  के माध्यम से निरंतर सेवा करने का प्रयास जारी रखेगी। इस मौके पर राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के प्रदेश महासचिव राकेश भल्ला, जिला सचिव चंद्रमोहन जिला संयोजक महेंद्रपाल सिंह (पाली), दिनेश डुमरा, संजीव ओबरॉय, प्रभजोत सिंह, महिला विंग की जिला महासचिव मोहिनी गुप्ता, रजनी सोनी,अरूणा कौशिक, मधुर वीना   सहित  बडी संख्या में महासभा के सदस्य उपस्थित रहें ।

Also Read : ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी
Connect With Us : TwitterFacebook