बिना वैक्सीन की दोनों डोज, नहीं मिलेगा सस्ता राशन Free Ration Updates

0
844
Free Ration Updates
Free Ration Updates

Free Ration Updates बिना वैक्सीन की दोनों डोज, नहीं नहीं मिलेगा सस्ता राशन

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Free Ration Updates : कई बार कहने और कोरोना गाइडलाइंस के बावजूद लोग वैक्सीनेशन की दोनों डोज नहीं लगवा रहे हैं। इसने पहले डोज लगवा भी ली है, वह दूसरी नहीं लगवा रहे। इस पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। अब वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाला सस्ता राशन भी नहीं मिलेगा।

अंबाला और पंचकूला में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन Free Ration Updates 

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक ने इस आदेश का सभी राशन डिपो संचालकों सख्ती से पालन करने को कहा है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में अंबाला, गुरुग्राम और पंचकूला जिलों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है, लेकिन फतेहाबाद जैसे? जिलों में अभी तक केवल आधी आबादी ने ही दूसरी डोज लगवाई है। फतेहाबाद जिले में 89 फीसदी ने पहली और केवल 58 फीसदी पात्र लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।

एक लाख से अधिक लोग लाभपात्र Free Ration Updates 

राशन डिपो से सस्ता व मुफ्त राशन लेने वालों की संख्या जिले में एक लाख से अधिक है। इनमें अलग-अलग श्रेणी के उपभोक्ता शामिल हैं। इन सभी कार्डधारकों को राशन लेने के लिए दोनों वैक्सीन की डोज का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। आदेश का पालन कराने के लिए ब्लॉक स्तर पर एएफएसओ को भी निगरानी रखने के लिए कहा गया है।

तीन रुपये में चावल और दो रुपये किलो गेहूं Free Ration Updates 

राशन कार्डधारकों को केंद्र सरकार द्वारा आगामी तीन महीनों के लिए प्रति माह सात किलोग्राम खाद्यान्न देने का प्रावधान है। इसमें चावल तीन और गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम दिया जाता है। प्रदेश के करीब 10 लाख से अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ मिलता है। इसमें एपीएल राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को प्रदान किया जाता है, जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है।

सभी 367 डिपो पर भेजा आदेश

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक विनीत जैन ने कहा कि सरकार की ओर से आदेश मिले हैं कि जो लाभार्थी वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का सर्टिफिकेट ना दिखा पाए, उसे राशन न दिया जाए। जिले में 367 राशन डिपो हैं। सभी को आदेशों की पालना के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read : आशा गोयल बनी जेसीआई प्रधान Oath Taking Ceremony Held