इसके अलावा राशन कार्ड के मुख्य सदस्य और लाभार्थी के रिश्ते सहित दूसरे संशोधन भी राशन कार्ड धारक सही करा पाएंगे। लाभार्थी किसी भी कोटेदार से ईकेवाईसी के बिना पैसा दिए करा सकते हैं।

जल्दी पूरा कराएं ईकेवाईसी

आपको बता दें सप्लाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी कोटेदारों को ये प्रोसेस पूरा करना है। सभी को जल्द से जल्द प्रोसेस पूरा करने का ये निर्देश दिया गया है। अगर आप ईकेवाईसी नहीं कराते हैं तो मिल रही सुविधा से वंचित रह जाएंगे।

सामने लगाना होगा लाभार्थियों को अंगूठा

बायोमैट्रिक सत्यापन के द्वारा राशन कार्ड में जुड़ें उन लोगों को भी कोटेदार के सामने अंगूठा लगाना होगा, जो कि काफई समय से खुद राशन लेने नहीं आए हैं। ऐसे में लोगों को पूर्ति विभाग ने इन लोगों को सदिग्ध मानते हुए ईकेवाईसी प्रोसेस को शुरु किया है। इस समय अंत्योदय कार्डधारक 7915 हैं। जिसमे पात्र गृहस्थी 35063 हैं।