गुरदासपुर : मेडिकल कैंप में 43 जरूरतमंद मरीजों की जांच कर फ्री दवाएं बांटी

0
356
गगन बावा, गुरदासपुर:
डीसी मोहम्मद इशफाक के निर्देश पर स्लम एरिया में रह रहे लोगों की सेहत संभाल के लिए लगाए गए 13वें मेडिकल जांच कैंप में 43 मरीजों की जांच कर फ्री दवाएं बांटी गई। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजीव कुमार, डॉ प्रिंस, रीटा कुमारी फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन प्रदीप आदि मौजूद थे।
इस मौके पर सचिव राजीव कुमार ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं समाजसेवी संगठनों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों की सेहत संभाल के लिए मेडिकल कैंप लगाया जा रहे हैं। इनमें मरीजों की सेहत की जांच के बाद फ्री दवाएं बांटी जा रही हैं। कैंप में अगर किसी मरीज को टेस्ट की जरूरत होती है तो उसे सिविल अस्पताल से कराया जाता है।
अगर किसी पीड़ित को सरकारी अस्पताल में टेस्ट के अलावा कोई अन्य जरूरत पड़ती है तो जिला रेडक्रॉस सोसायटी उसकी सहायता करती है। फ्री मेडिकल कैंप में दवा लेने पहुंचे मरीजों ने कहा कि डीसी की ओर से शुरू किया गया यह प्रयास बहुत बढ़िया है। इससे जरूरतमंदों को बहुत सुविधा मिल रही है। ज्ञात रहे कि डीसी के नेतृत्व में 22 जून से गुरदासपुर और बटाला में जरूरतमंदों की सहायता के लिए फ्री मेडिकल जांच शुरू किए गए थे।