Naari Kalyan Samiti द्वारा लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

0
170
Naari Kalyan Samiti
Aaj Samaj (आज समाज),Naari Kalyan Samiti, पानीपत : नारी कल्याण समिति पानीपत की सदस्या स्व. तृप्ता गाबा की स्मृति में सभी बीमारियों का फ्री चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन मॉडल टाउन पानीपत के कम्यूनिटी हॉल में किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी, भाजपा नेता विजय जैन, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी नीरज गोयल, प्रसिद्ध समाज सेविका सिल्की गोयल और समाज सेविका मंजरी गोयल शामिल रहीं। मंच संचालन ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक ने किया। समिति की सदस्या ज्योत्सना गर्ग ने बताया नारी कल्याण समिति हर पल समाज सेवा में अग्रणी रही है। समय-समय पर इसी तरह समिति द्वारा नि:शुल्क शिविर आयोजित होते रहते हैं। इस बार भी जरूरतमंद मरीजों की असुविधाओं को नजर में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर कई डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों का चेकअप किया गया, ताकि जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके।
Naari Kalyan Samiti

नारी कल्याण समिति द्वारा ऐसे नि:शुल्क शिविर लगते रहेंगे

चिकित्सा शिविर में डॉ वी के भाटिया फिजिशियन, डॉ. मनीषा भाटिया स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. दिशा मल्होत्रा जी स्त्री रोग एवं बांझपन विशेषज्ञ, डॉ. श्रेया मिड्ढा आहार विशेषज्ञ, डॉ.राकेश आचार्य प्राकृतिक चिकित्सा ने अपने अपने परामर्श से अहम भूमिका निभाते हुए प्रत्येक मरीजों को उनकी आवश्यकतानुसार परेशानियों का चेकअप कर अपनी चिकित्सा परामर्श सेवाएं दी। नारी कल्याण समिति की प्रधान कंचन सागर ने इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि हमारा यह प्रयास मरीजों के चेहरों पर खुशी लाता है तो उनकी खुशी का एहसास हमारे दिलों तक भी पहुंचता है और हमारा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी नारी कल्याण समिति द्वारा ऐसे नि:शुल्क शिविर लगते रहेंगे।

मुफ्त दवाइयां बांटी 

इस अवसर पर मरीजों को विभिन्न बीमारियों की मुफ्त दवाइयां बांटी गई। कंचन सागर ने बताया कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात यह है आज हम जरूरतमंद की सहायता कर पाते हैं। उनके इलाज करवाने में जो खुशी दिल से महसूस करते वही सच्चे भाव से सेवा मानी जाती है। समिति की प्रधान कंचन सागर ने सबका भव्य स्वागत किया। इस आयोजित शिविर के अन्तर्गत समिति की प्रधान कंचन सागर, सचिव ज्योतिका सक्सेना, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सुनीता गुलाटी, को चेयरपर्सन नीलम नागपाल की मुख्य भूमिका रही। इस शिविर में मैक्स लैब की ओर से बीएमडी टेस्ट, रक्त जाँच, कोलेस्ट्रॉल आदि की जांच निशुल्क की गई। पंजीकरण में कृष्णा अरोड़ा, कंवल सोईं ने भूमिका अदा की। डॉक्टर मोना मल्होत्रा, डाक्टर अनु कालडा और ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्या ज्योत्सना गर्ग, सरोज आहूजा, शशि शर्मा, माधवी वर्मा, नीलम मेहता, संगीता अरोड़ा, कंवल सोई, रश्मि अखौरी, कृष्णा अरोड़ा, निशा गर्ग, सुमन शिंगला, राज नन्दा, नीतू छाबड़ा, शामिल रहीं।