Aaj Samaj (आज समाज), Free Medical Checkup Camp, जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर
सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल पूनिय में सेवा सोसायटी की ओर से फ्री मेडिकल चेकअप कैंप तथा दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया l कैंप का उद्घाटन आम आदमी पार्टी बंगा के इंचार्ज कुलजीत सिंह सरहाल तथा मार्केट कमेटी बंगा के चेयरमैन बलवीर करनाणाने कियाl करण अस्पताल बंगा के डॉक्टर बक्शीश सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने मरीजों की जांच की तथा सोसाइटी की तरफ से फ्री दवाइयां प्रदान कीl
पर्यावरण की रक्षा के लिए लोगों को किया गया प्रेरित
इस मौके पर 50 के करीब मरीजों की जांच की गईl कैंप में डॉक्टर सतनाम सिंह नेम लोगों को पर्यावरण स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया तथा पर्यावरण को खराब होने से बचाने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उस पर जानकारी प्रदान कीl
सेवा सोसायटी के सदस्यों ने इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता कुलजीत सिंह सरहाल तथा मार्केट कमेटी बंगा के चेयरमैन बलवीर करनाना का याद गारी चिन्ह देकर सम्मान किया l
इस मौके पर गुरदीप सैनी, डॉक्टर सतनाम सिंह ,अमन संदल, सुखदीप सिंह समेत सेवा सोसायटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे l
यह भी पढ़ें : Haryana Yoga Commission : जिला स्तर का योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न
यह भी पढ़ें : Accident Case : तेज रफ्तार ट्रक ने ली दो बाइक सवार युवकों की जान
Connect With Us: Twitter Facebook