आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Free Medical Checkup Camp: आदर्श एक विश्वास सोसायटी के द्वारा 20 वा निशुल्क मेडिकल जांच कैंप आठ मरला स्थित सरकारी स्कूल में लगाया गया, जिसमें डॉ विकास अनेज़ा, डॉ रचना गहलावत, डॉ श्रेया मिड्ढा, डॉ साक्षी गुरानी, डॉक्टर नेहा गर्ग ने 400 बच्चों का स्वास्थ्य की जांच की। आदर्श डीयोग़ेंस्टिक लैब से बच्चों के हीमोग्लोबिन की जांच कर ली गई है। कैम्प में मुख्यतिथि एडीसी वीना हुड्डा ने शिरकत की उन्होंने सोसायटी के इस कार्य की प्रशंसा की। Free Medical Checkup Camp
आदर्श एक विश्वास से नवीन मुंजाल, डॉ पप्पू, अशोक कालड़ा व गौरव तागरा ने बताया कि सोसायटी के द्वारा जिन लड़कियों को खून जांच की ज़रूरत है उनका खून जांच फ़्री किया गया व आगे भी इन बच्चों का जांच व इलाज करवाने में पूरा सहयोग रहेगा। स्कूल की प्रिन्सिपल लाजवंती देवी, कॉर्डिनेटर ज्योति भाटिया ने एडीसी वीना हुड्डा को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया व आदर्श एक विश्वास सोसाईटी के कार्य की तारीफ़ की। इस मौके पर अंशुल पांचाल, मंजू, जयबीर आदि मौजूद रहे। Free Medical Checkup Camp
Read Also : व्रत रखने से रहता है स्वास्थ्य अच्छा Keeping Fast Keeps Good Health
Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar