आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Free Medical Camp: जिले के गांव मांडी में प्रदेश की अग्रणी संस्था फैला उजाला फाउंडेशन की ओर से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना के डॉक्टरों की टीम ने रोगियों का मुफ्त इलाज किया व उनके रोगों की जांच की। शिविर में सैकड़ों मरीजों के रोगों की जांच की गई व उन्हें दवाइयां वितरित की गई। चिकित्सा शिविर में महिला व वृद्ध रोगियों की संख्या ज्यादा थी। Free Medical Camp
Read Also: Kaju Rolls Recipe: स्पैशल काजू रोल्स की लाजवाब रेसिपी, जानिए घर पर कैसे बनाएं स्वादिष्ट रेसिपी
बच्चों को फ्रिज के पानी से दूर रखें
मेडिकल शिविर में संस्था की प्रदेशाध्यक्षा कुमारी रंजीता कौशिक ने बताया कि संस्था समय-समय पर बुजुर्गों महिलाओं और बच्चों का निशुल्क इलाज कराती रही है। इस क्रम को विधिवत आगे भी जारी रखेगी और देहात में विभिन्न गांव में जहां पर रोगियों की संख्या ज्यादा है शिविरों का आयोजन करेगी। Free Medical Camp उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में अनेकों बीमारियां ऐसी है जो दस्तक देती रहती हैं, अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को फ्रिज के पानी से दूर रखें व उनकी सेहत का ध्यान रखें।
महिलाओं में मिली एनीमिया की शिकायत Free Medical Camp
शिविर में पहुंची महिलाओं नेे महिला डॉक्टरों के सामने अपने रोगों के बारे में बताया। जिस में महिलाओं में एनीमिया की शिकायत ज्यादा मिली। वही बुजुर्गों में श्वास व पेट दर्द, घुटनों में दर्द की समस्या सामने आई। Free Medical Camp गांव की हरिजन चौपाल में आयोजित किए गए इस शिविर में पेट दर्द के भी बहुत से रोगी आए। इस मौके पर डॉक्टर नीति व डॉक्टर एमएस कर्नल केके कौल ने रोगियों को मुफ्त दवाइयां भीं वितरित की। शिविर में डॉ कर्नल ने गर्मी के इस मौसम में आने वाले बीमारियों के प्रति सचेत किया व सावधानियां बरतने की बात कही। Free Medical Camp
Read More : इन हर्बल ड्रिंक्स को पीने से पिंपल्स की समस्या से मिलेगा छुटकारा Herbal Drinks For Pimples