नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

गत दिवस बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बाबा खेतानाथ आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल पटीकरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

चिकित्सा शिविर में 237 लोंगों की जांच

चिकित्सा शिविर का प्रारंभ मां उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल यादव ने किया। चिकित्सा शिविर में 237 लोंगों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच की गई।

कैम्प के नोडल अधिकारी डॉ. संजय यादव ने कैंप में आए हुए स्वस्थ व्यक्तियों व रोगियों को आयुष चिकित्सा पद्धति से होने वाले लाभ के बारे में बताया। सभी रोगियों व स्टाफ को एक घंटा योग कराया गया। डॉ. पंकज कौशिक चिकित्सा विशेषज्ञ ने उदर रोगों, श्वास, मधुमेह और उच्च रक्तचाप के रोगी लोगों को आहार विहार के बारे में जानकारी दी।

चिकित्सा के गुणों को बताते हुए उनका स्नेहन व स्वेदन कर्म से किया इलाज

वृद्ध रोगियों की चिकित्सा के लिए डॉ. गौरव मुंजाल एवं डॉ. अनिल द्वारा पंचकर्म चिकित्सा के गुणों को बताते हुए उनका स्नेहन व स्वेदन कर्म से इलाज किया गया। डॉ. शिवजी धाकड़ एवं डॉ. महेश ने कैंप में आए रोगियों को आयुर्वेदिक औषधिय पौधौं, घरेलु उपाय व डॉ. विभा ने महिलाओं को एनीमिया कुपोषण जनित बीमारियों के बारे में बताया। शल्य विभाग के विशेषज्ञ डॉ. उमेश व डॉ. कुमार आनंद ने अग्नि कर्म विधि से दर्द से पीड़ित रोगियों को तात्कालिक राहत दी। इस मौके पर डॉ. रितेश, डॉ. डिंपल, डॉ. हेमंत भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय इम्प्लोइज क्रिकेट क्लब की हुई शुरूआत

ये भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

Connect With Us: Twitter Facebook