विजन इंडियन मिशन-21 द्वारा जिला व्यापार मंडल पठानकोट से सहयोग से आयोजित निशुल्क मैडिकल कैंप,102 मरीजों की जांच की गई Free Medical Camp Organized By Vision Indian Mission-21

0
776
Free Medical Camp Organized By Vision Indian Mission-21
Free Medical Camp Organized By Vision Indian Mission-21

राज चौधरी,पठानकोट:
Free Medical Camp Organized By Vision Indian Mission-21 : जिला व्यापार मंडल पठानकोट और विजन इंडियन मिशन-21 द्वारा प्राचीन शिव मंदिर बोलियां चौक में निशुल्क मैडिकल चैकअप कैंप का आयोजन प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता की अध्यक्षता तथा स्टेट अवार्डी समीर शारदा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रुप में सुखजिंद्रा ग्रुप ऑफ कॉलेज दुनेरा के डायरैक्टर डॉ.गुरसिमरन गिल शामिल हुए।

Read Also : स्वर्ण पदक पाकर खिले होनहारों के चेहरे Eighth Convocation In Mahendragarh

इस कैंप में मरीजों के किए निशुल्क टैस्ट (Free Medical Camp Organized By Vision Indian Mission-21)

इस निशुल्क मैडिकल चैकअप कैंप में प्रसिद्घ ई.एन.टी. स्पैशलिस्ट डा.भुपिन्द्र सिंह तथा हड्डी रोग के माहिर डा.जतिन्द्र सल्होत्रा ने मरीजों की बेहतरीन तरीके से जांच की तथा जरूरतमंद लोगों को दवाईयां वितरित की गई। जानकारी देते हुए प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता, प्रिंसिपल डी.पी. सैनी, परमजीत सिंह पम्मा, राकेश महाजन, जतिन्द्र जीतू व दीप मेहरा ने संयुक्त रूप से बताया कि विम-21 द्वारा जिला व्यापार मंडल पठानकोट से सहयोग से आयोजित इस कैंप में ओजस चैरीटेबल लैबोरेटरी द्वारा आए हुए मरीजों के निशुल्क टैस्ट भी किए गए।

मुख्यातिथि डा.गुरसिमर जीत सिंह गिल ने सबका आभार जताया (Latest Pathankot News)

मुख्यातिथि डा.गुरसिमर जीत सिंह गिल ने कहा कि उन्हें इस कैंप में आकर बेहद खुशी हो रही है क्योंकि सारी टीम ने बहुत ही अच्छे ढंग से कोविड नियमों की पालना करते हुए कैंप का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि यह संस्था पिछले कई दशकों से समाज के लोगों के कल्याण व उत्थान के लिए अपना बेहतरीन योगदान डाल रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कैंप में 102 मरीजों की जांच की गई।

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित (Free Medical Camp Organized By Vision Indian Mission-21)

इस अवसर पर डा.राज ठुकराल, अश्वनी शर्मा, मनोज अरोड़ा, अशोक सैनी, केवल शर्मा, साहिल महाजन, दीप मेहरा, कबीर शारदा, साहिल व रोहित उपस्थित थे।

Read Also : जानिए कब है महाशिवरात्रि,कैसे करें भगवान शिव की पूजा आराधना और शिवरात्रि व्रत का महत्व Mahashivratri 2022

Read Also : कैथल में 81 हजार 650 बच्चों को पिलाई गई पोलियों से बचाव की खुराक Plus Polio Campaign In Kaithal

Connect With Us : TwitterFacebook