26 को बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय पटीकरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
301
Free medical camp organized at Baba Khetanath Government Ayurvedic College Patikara on 26th
Free medical camp organized at Baba Khetanath Government Ayurvedic College Patikara on 26th

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

बसंत पंचमी के अवसर पर 26 जनवरी को बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटीकरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस चिकित्सा शिविर में वृद्ध रोगियों की बीमारियों, जोड़ो का दर्द, गठिया का ईलाज पंचकर्म पद्धति स्नेहन एवं स्वेदन क्रियाओं द्वारा किया जाएगा। स्त्रियों व गर्भवती महिलाओं को होने वाली समस्याओं का निदान तथा निवारण के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ मौजूद रहेगी।

उच्चरक्तचाप व मधुमेह से संबधित रोगियों की निशुल्क जांच

यह जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डा. श्रीनिवास गुज्जरवार ने बताया चिकित्सा शिविर में आने वाले रोगियों व स्वस्थ व्यक्तियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग का अभ्यास करवाया जाएगा तथा आयुर्वेद में प्रयुक्त होने वाले सामान्य द्रव्यों तथा औषधीय पौधो के गुणों की जानकारी दी जाएगी। कैम्प में उच्चरक्तचाप व मधुमेह से संबधित रोगियों की निशुल्क जांच की जाएगी तथा घरेलु उपचार से ठीक होने वाली व्याधियों तथा रक्ताल्पता को आहार विहार से कैसे दूर किया जाए इसकी जानकारी भी विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें :रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल करने की योजना कागजों तक ही सीमित.

ये भी पढ़ें : डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने महेंद्रगढ़ में चलाया सफाई अभियान

ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook