Free Medical Camp : जिला सचिवालय में आरटीओस अस्पताल ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

0
144
Free Medical Camp
Free Medical Camp
  • शिविर में विभिन्न रोगों के 78 रोगियों ने कराई निशुल्क जांच

Aaj Samaj (आज समाज),Free Medical Camp,पानीपत : जिला उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया के निर्देश पर जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर आरटीओस अस्पताल की ओर से मंगलवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों सहित 78 के करीब रोगियों ने बीपी, शुगर, दांत व प्लस रेट की जांच की गई। शिविर में पहुंचे डॉ.यश ने बताया कि सारी बीमारियों की जड़ ज्यादा खान-पान व तली हुई चीजों का सेवन है। उन्होंने बताया कि हम अगर नियमित रूप से व्यायाम करें तो बहुत सी बीमारी अपने आप चली जायेंगी। उन्होंने शिविर में बीपी, शुगर व अन्य बीमारियों से संबंधित टिप्स भी रोगियों को बताए। इस मौके पर अस्पताल के कर्मचारी रमेश कौशिक, ललीत, सुनीता आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook