Free Medical Camp : सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं में किया विस्तार : उपायुक्त

0
553
Free Medical Camp
Free Medical Camp

Aaj Samaj (आज समाज),Free Medical Camp, पानीपत: हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत समालखा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भापरा में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग की तरफ से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों काा विशेष उत्साह दिखाई पड़ा। ग्रामीण समय निकालकर चिकित्सा शिविर में पहुंचे।
उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं में बहुत विस्तार किया है।  अनेक दवा ऐसी है जो कम मूल्य में उपलब्ध हो जाती है। उपायुक्त ने कहा कि रोगियों का इलाज कराना सरकार की प्राथमिकता है लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत भापरा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में रोगियों की जांच के साथ साथ उन्हें विभिन्न बीमारियों के प्रति भी जागरूक भी किया गया।

 

  • हरियाणा उदय के तहत समालखा में स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
  • शिविर में 300 के करीब रोगियों ने कराई बुजुर्गों की जांच

 

 

रोगियों को मौके पर निशुल्क दवा भी वितरित की गई

उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया की स्वास्थ्य विभाग के शिविर में 100 के करीब खासी, जुखाम, कान व नाक के मामले आए। आयुष विभाग की तरफ से लगाए गए शिविर में 170 के करीब विभिन्न रोगियों के मरीज पहुंचे व अपने रोगों की जांच कराई। रोगियों को मौके पर निशुल्क दवा भी वितरित की गई। आयुष विभाग के शिविर में बीपी, शुगर व बुखार व खांसी, मधु मय, माइग्रेन, स्किन के  मरीजों की जांच की गई। शिविर में डॉक्टरों ने बुखाइट, लग मोसन्न ,लीपॉर्तिया आदि बीमारियों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। इस मौक पर डॉ आरती, डॉक्टर निशा, नोडल ऑफिसर डॉक्टर दिनेश, डॉक्टर जसवीर, डॉ अनु, फार्मेसिस्ट मुकेश देवी, परमजीत आदि मौके पर मौजूद रहे।

 

 

 

यह भी पढ़ें : DC Randhawa ने शुगर मिल पावर प्लांट का दौरा किया

यह भी पढ़ें : Awareness Camp For Women : बीडीपीओ कार्यालय महेंद्रगढ़ में महिलाओं के लिए जागरूकता कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook