Aaj Samaj (आज समाज),Free Medical Camp,पानीपत: हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत अदियाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग की तरफ से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में वीरवार को ग्रामीणों का विशेष उत्साह दिखाई पड़ा। उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि रोगियों का इलाज कराना सरकार की प्राथमिकता है लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा जागरुकता अभियान चलाए गए हैं इसी कड़ी में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत अदियाना में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

 

  • हरियाणा उदय के तहत अदियाना में स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
  • शिविर में 500 के करीब रोगियों ने कराया इलाज

 

विभिन्न बीमारियों के प्रति भी जागरूक किया गया

शिविर में रोगियों की जांच के साथ साथ उन्हें विभिन्न बीमारियों के प्रति भी जागरूक किया गया। उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया की स्वास्थ्य विभाग के शिविर में 150 के करीब आंख, कान व नाक के मामले आए। टीबी रोगियों की जांच तुरंत की गई व उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। उपायुक्त ने बताया कि आयुष विभाग के शिविर में बीपी, शुगर व बुखार व खांसी के करीब 250 मरीजों की जांच की गई। शिविर में डॉक्टरों ने एचआईवी, मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया आदि बीमारियों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉक्टर तरुण, डॉक्टर सुप्रिया, डॉक्टर कुलदीप डॉक्टर जसवीर आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook