• कैंप में 155 रोगियों की जांच कर निशुल्क की दवाई वितरित

Aaj Samaj (आज समाज), Free Medical Camp : नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के प्रधान मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस समिति व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल की ओर से आज गांव रिवासा में निशुल्क परामर्श व चिकत्सा शिविर का आयोजन किया।चिकित्सा शिविर में 155 रोगियों की जांच की गई।

जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल के कैंप टीम के इंचार्ज मनोज मित्तल ने बताया कि चिकित्सा शिविर में डॉ. एसएस यादव, डॉ. पूनम सैनी, डॉ. एसपी सिंह व यदुवंशी डेंटल हॉस्पिटल डॉ. अमित यादव ने मरीजों की जांच की व निशुल्क दवाई वितरित की।

कैंप में ह्रदय गति, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, एचबी, टीबी, एचआईवी, ह्रदय रोग, दमा रोग, स्वास रोग व नजला रोग की जांच की गई। मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल की टीम ने भी कैंप में अपना सहयोग दिया।

इस मौके पर ममाज ग्रुप रिवासा के सदस्यों ने सभी डॉक्टर व स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया।

इस मौके पर ममाज ग्रुप रिवासा के सदस्य व सरपंच महेश, अनूप, अशोक, राजकुमार, राजेश, विनोद, रवि, वेदपाल, सुनील गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Plantation Target : हरियाणा उदय के तहत हरा भरा महेंद्रगढ़ बनाने के लिए वितरित किए पौधे

यह भी पढ़ें : Raahgiri Program : अजी – तुसी बल्ले – बल्ले, बाकी सारे थल्ले- थल्ले” – मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook