Free Hindi classes will be conducted at Washington University: वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में संचालित होंगी निशुल्क हिंदी की कक्षाएं

0
307

अमेरिका। लोगों में हिन्दी भाषा की बढ़ रही मांग को देखते हुए भारतीय दुतावात वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में हिन्दी के पाठ्यक्रम को शुरू करवाएंगे। पाठ्यक्रम 28 अगस्त से शुरू होगा और दूतावास में भारतीय संस्कृति विषय के शिक्षक डॉक्टर मोक्षराज छात्रों को पढ़ाएंगे। हिंदी भाषा पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राएं वर्तनी सहित भाषा के विभिन्न पहलुओं को जानेंगे। वे हिंदी भाषा बोलना भी सीखेंगे।