- प्राईवेट नर्सिंग होम प्रशासन के साथ मिलकर कैम्पों में सहयोग करें तो हजारों मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकती है : डीसी
- चिकित्सक साल में एक दिन भी कैम्पों में अपनी सेवाएं दें तो विभिन्न प्रकार के कैंप लगाए जा सकते हैं :- डॉ. जयकृष्ण आभीर
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
यदि प्राईवेट नर्सिंग होम संचालक, बड़े अस्पताल एवं फिजियोथेरापी सेंटर जिला प्रशासन के साथ मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कैम्पों में सहयोग करें तो हजारों जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकती है।
यह विचार डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर ने उपायुक्त कार्यालय में रेडक्रॉस की आजीवन सदस्य एंव ईवा फिजियो केयर की फाउन्डर डॉ. अनिता वर्मा को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि डॉ. अनिता वर्मा ने रेडक्रास व स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर 24 फरवरी से 3 मार्च तक दिव्यांगजन के लिए बनाए गए विकलांग प्रमाण-पत्र में बतौर फिजियोथेरापिस्ट बोर्ड मैम्बर के रूप में निशुल्क अपनी सेवाएं दी।
डीसी ने कहा कि जिले भर में 50 से अधिक नर्सिंग होम एंव सैकड़ों चिकित्सक हैं जो एक साल में एक दिन भी विभिन्न कैम्पों में अपनी सेवाएं जिला प्रशासन एंव रेडक्रॉस के सहयोग से लगने वाले कैम्पों में दें तो 365 दिन में 365 विभिन्न प्रकार के कैंप लगाए जा सकते हैं।
डॉ. जय कृष्ण आभीर ने जिले की सामाजिक संस्थाओं, ग्राम पंचायतों से भी अनुरोध किया कि जो भी अपने गांव अथवा दूर-दराज के क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाना चाहते हैं वो गांव का नाम और सम्पर्क सूत्र की सूची बनाकर उपायुक्त कार्यालय अथवा रेडक्रॉस सचिव को दे सकते हैं।
6 माह में 50 स्वास्थ्य निशुल्क कैम्प
इस मौके पर डॉ. अनिता वर्मा ने कहा कि वो सदैव प्रशासन एंव रेडक्रॉस के साथ मिलकर निशुल्क सेवा देने के लिए तैयार है। जयपुर हार्ट एंव जरनल अस्पताल के संचालक डॉ. एस.एस. यादव ने कहा कि वो प्रथम चरण में आने वाले 6 माह में 50 स्वास्थ्य कैम्प निशुल्क लगाने जा रहे है। ये सभी कैम्प ग्रामीण दूर-दराज के क्षेत्रों में लगाए जाएंगे जिनकी सूची जिला रेडक्रॉस सोसायटी से उन्हे उपलब्घ हो चुकी है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चन्द्र आर्य ने भी अनुरोध किया कि जिस प्रकार डॉ. अनिता वर्मा एंव डॉ. एस.एस. यादव रेडक्रॉस के साथ मिलकर स्वास्थ्य कैम्प लगाने के लिए आगे आएं हैं और अपनी सेवाएं स्वास्थ्य विभाग को दी हैं उसी प्रकार अन्य चिकित्सक नर्सिंग एंव बड़े अस्पतालों को समय-समय पर अपनी सेवाएं देनी चाहिए।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : डीसी ने 25 लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाए प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री के किट
यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण
यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा
Connect With Us: Twitter Facebook