- शिविर में 205 मरीजों की जांच
Aaj Samaj (आज समाज), Free Health Checkup , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शहीद उद्यम सिंह जयंती के उपलक्ष्य में अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल की ओर से जन कल्याण सेवा समिति भीलवाड़ा, जिला रेडक्रॉस समिति व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ताजपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ गांव के सरपंच राजकुमार ने किया। इस चिकित्सा शिविर में 205 लोगों की जांच की गई।
अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल के कैंप टीम इंचार्ज मनोज मित्तल ने कहा कि इन कैंपों का उद्देश्य लोगों को अपने घर पर ही निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाना व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के लिए गांव में पौधे भी लगाए।
जन कल्याण सेवा समिति भीलवाड़ा के अध्यक्ष मुखत्यार सिंह ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में कुछ समय समाज सेवा के कार्यों में भी लगाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि प्रत्येक युवा सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी अवश्य बनाएं। उन्होंने कहा कि कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को समाज कार्य करने की एक नई दिशा मिलती है। समाज हित में सामाजिक कार्य का होना अतिआवश्यक है।
कैंप में डॉ. एसएस यादव, डॉ. पूनम सैनी व रेडक्रॉस से डॉ. एसपी सिंह ने मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की।
इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद बलबीर सिंह के अलावा गांव के लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Karneshwar Mahadev Temple : कर्णेश्वर महादेव मंदिर की भव्यता बनी लोगों के दिलों की आस्था का केंद्र
यह भी पढ़ें : Election of the new executive of the association : सरकारी और अर्ध सरकारी चालकों ने उठाई सरकार से पक्का करने की मांग
Connect With Us: Twitter Facebook