करनाल,23मार्च, इशिका ठाकुर:
हरियाणा सिविल पैन्शनरज़ वैल्फेयर एसोसिएशन, करनाल शाखा की ओर से 25 मार्च को सेक्टर 6 स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा।
शिविर की शुरुआत सुबह लगभग 9:30 बजे होगी
इस पर जानकारी एसोसिएशन के प्रैस सचिव रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान डॉक्टरों के साथ एक सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा। शिविर की शुरुआत सुबह लगभग 9:30 बजे होगी और इसमें बी.पी., शुगर, ई.सी.जी., पल्स, वेट व अन्य टैस्ट किये जायेंगे। डाक्टरो की सिफारिश पर ईको टैस्ट यदि आवश्यकता हुआ तो वह निशुल्क पार्क हस्पताल में किया जायेगा । सेमीनार में फिजीशियन डा. इरतीफा, डा देवदत्त हडडी रोग विशेषज्ञ, डा. दीपक शर्मा दन्त विशेषज्ञ, डा. हितेश नंदवानी ई.एन.टी. सम्मलित होंगे।
सेमीनार में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री के विधानसभा प्रतिनिधि सजंय बठला, विशिष्ट अतिथि के तौर पर डा. अजय सी.ई.ओ. पार्क हस्पताल, प्रो. आनंद सिंह अध्यक्ष आर्य केन्द्रीय सभा, आर्य समाज मन्दिर, सैक्टर-6, करनाल उपस्थित रहेंगे। सेमीनार की अध्यक्षता ऐसोसिएशन के राज्याध्यक्ष एस.एल. दुरेजा करेंगे।
यह भी पढ़ें : प्रदर्शन करके मांगा मुआवजा, एक ज्ञापन भेजा मुख्यमंत्री के नाम
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम बना पुलिस जवान की आत्महत्या का कारण
यह भी पढ़ें : सरकार द्वारा हाईटेक डेयरी खोलने के लिए पशुपालकों को दिया जा रहा है अनुदान:शांतनु
Connect With Us: Twitter Facebook