नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उप मंडल के गांव सिसोठ के माता भूरा भवानी मंदिर में 16 अप्रैल रविवार को प्रताप मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल महेंद्रगढ़ ने माता भूरा भवानी ट्रस्ट के सहयोग से एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया । इस जांच कैंप में डॉक्टर देविंद्र यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ , डॉ. निशा यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. रोहित टांक जनरल फिजिसियन, डॉ. बृजेश मेहता जनरल सर्जन, अंशु मुदगिल, अजीत भांडोर ऊंची, सुनील कुमार एलटी, मुकेश शर्मा फार्मासिस्ट और दीपक ने अपनी निशुल्क सेवाए दी । इस जांच शिविर में कुल 108 मरीजों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपनी निशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाकर दवाई ली।
इस अवसर पर मंदिर की महंत शक्तिनाथ महाराज व मंदिर कमेटी के प्रधान प्रेमचंद सिसोठिया, सरपंच विरेंद्र कुमार (विक्की) ने मंदिर परिसर में निशुल्क जांच कैंप लगाने पर प्रताप हॉस्पिटल की पूरी टीम के कार्य की सराहना की एवम उन्हे माता भूरा भवानी का स्मृति चिन्ह देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर सरपंच विरेंद्र कुमार, मुकेश चौहान, अनिल बंटी मास्टर, रणधीर सिंह, बजरंगी, राधेश्याम, विजय, संदीप, संजय शर्मा पुजारी, प्रदीप चौहान, मनोहरलाल, राजेश मिस्त्री, बनेसिंह पंप ऑपरेटर, माया देवी, बिमला व समस्त कमेटी सदस्यों व ग्रामीणों ने सहयोग किया।
यह भी पढ़ें : नशा मुक्त आंदोलन समय की मांग है रेनू बाला गुप्ता
यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा
यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल