Free Health Checkup Camp : सेवा पखवाड़े के तहत बाबरपुर मंडी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर रविवार 24 सितंबर को

0
252
Free Health Checkup Camp
Free Health Checkup Camp
  • 24 सितंबर को तहसील कैंप और 25 सितंबर को इंसार बाजार की वाल्मीकि बस्ती में लगेंगे मेडिकल चेक अप कैंप
  • मरीजों को मुफ्त दी जाएंगी दवाएं व नजर के चश्में
Aaj Samaj (आज समाज),Free Health Checkup Camp,पानीपत :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत अगले तीन दिन विभिन्न एससी बस्तियों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे जिनमें महिलाओं व बच्चों में रक्त की जांच, थाइरॉयड, शुगर, नजर व दांतों की जांच कर निशुल्क दवाइयां व चश्में आदि दिए जाएंगे। शिविर में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. जगजीत आहुजा भी अपनी सेवाएं देंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रविन्द्र भाटिया व जिला उपाध्यक्ष प्राण रत्नाकर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। जिला महामंत्री व वार्ड 10 से पार्षद रविन्द्र भाटिया ने बताया कि वंचित वर्ग की चिंता भाजपा की प्राथमिकता रही है। इसी उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

नागरिक अस्पताल की टीम मरीजों की जांच करेंगे

जिला उपाध्यक्ष व सीएम विंडो के एमिनैंट पर्सन प्राण रत्नाकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रविवार 24 सितम्बर को बाबरपुर मंडी में सुबह 10 बजे, 25 सितम्बर तहसील कैंप बाल्मीकि बस्ती में दोपहर 3 बजे और 26 सितम्बर को इंसार बाजार वाल्मीकि बस्ती में दोपहर 3 बजे निशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रक्तचाप, शुगर के अतिरिक्त रक्त में लोह तत्व (हीमोग्लोबिन), दांत व नेत्र रोगों की जांच की जाएगी। शिविर में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. जगजीत आहुजा एवं दंत विशेषज्ञ डॉ. निखिल गिरधर और नागरिक अस्पताल की टीम मरीजों की जांच करेंगे। डाक्टर निखिल डेंटल आई व डायनोस्टिक सेंटर के डाक्टर निखिल गिरधर की ओर से चश्में भी मुफ्त प्रदान किए जाएंगे।