सिरायकी परिवार व सत जिंदा कल्याण समिति ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

0
204
Free Health Checkup Camp
Free Health Checkup Camp
  • 310 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच
    मनोज वर्मा,कैथल:
    सिरायकी परिवार जन कल्याण ट्रस्ट व सत जिंदा कल्याण समिति द्वारा स्थानीय राम कुटिया में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डा एम एस शाह, शाह हॉस्पिटल रहे।

310 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

इस अवसर पर 4 अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा लगभग 310 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई व मौके पर उचित परामर्श व दवाईया भी दी गई। संस्था के प्रधान संजय बत्रा व महेश धमीजा ने संस्था की गतिविधियों के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा हर रोज 50 लोगों को रात्री निशुल्क भोजन व 20 परिवारों को सूखा राशन दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त समय समय पर विभिन्न सामजिक कार्य भी संस्था कर रही है। मुख्य अतिथि डा शाह ने सिरायकी परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा की और भविष्य में हर प्रकार के सहयोग की पेशकश की। उन्होंने कहा कि वे सिरायकी परिवार के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खडे है। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं के प्रधान भी उपस्थित थे।

इस मौके पर अन्य सदस्य उपस्थित थे

इस मौके पर संस्था के कार्यकारिणी सदस्य पंकज खेडा, पम्मी सहगल, सचिन गुगलानी, संजीव जगगा, श्याम कालडा, संजीव कालडा, पवन आहुजा, प्रदीप मदान, कर्ण कालडा, संदीप गुलाटी, अश्वनी खुराना,विजय गांधी, कपिल कालडा, आशु लूथरा, लक्षित आहुजा, अंकुर जगगा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें –केयूके की मेरिट सूची में छाए आर्य महाविद्यालय के होनहार

यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम

यह भी पढ़ें –  नांगल चौधरी में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क :-डिप्टी सीएम

Connect With Us: Twitter Facebook