Free Health Check-Up Camp : रविवार को होगा जैन स्थानक में विशाल फ्री स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन: डॉ. वरुण जैन

0
281
पत्रकारों को शिविर के संदर्भ में जानकारी देते हुए डा वरूण जैन व अन्य।
पत्रकारों को शिविर के संदर्भ में जानकारी देते हुए डा वरूण जैन व अन्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Free Health Check-Up Camp, मनोज वर्मा,कैथल:
उत्तर भारतीय प्रवर्तक आगमरत्नाकर, भगवन श्री सुभद्र मुनि जी महाराज एवं संयम शिरोमणि जैन भारती महासाध्वी सुशील कुमारी जी महाराज के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में प्रवचन प्रभाविका महासाध्वी डॉ. श्री स्वाति जी महाराज की सुप्रेरणा से एस. एस. जैन सभा,कैंथल द्वारा सिग्नस सुपरस्पेस्लिस्ट हॉस्पिटल के सहयोग से विशाल फ्री स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन जैन स्थानक चंदाना गेट में 13 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच किया जाएगा। डॉ. वरुण जैन एवं नरेश जैन ने बताया की स्वास्थ्य जाँच शिविर में नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी ।

सस्था भगवान् महावीर स्वामी के सन्देश जिओ और जीने दो को आगे बढ़ा का कार्य कर रही

वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन व गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. सितेंद्र गर्ग की अगुवाई में सात डॉक्टरों की टीम शिविर में आने वाले रोगियों के स्वास्थ्य की जाँच करेगी। ऑर्थो सर्जन,लेप्रोस्कोपी विशेषज्ञ,जनरल फिजिशियन,स्त्री रोग विशेषज्ञ,कार्डियोलॉजिस्ट,फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ,आहार विशेषज्ञ आदि विशेषज्ञो की सेवाएं शिविर में उपलब्ध रहेंगी। शिविर का आयोजन बहुत ही व्यवस्थित तरीके से किया जायेगा। जिससे आने वाले रोगियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। रिटायर्ड प्रो सतपाल जैन व् सुरेंदर जैन ने बताया की शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों से फ्री परामर्श, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व वजन की फ्री जाँच, फ्री ई.सी.जी. व् हड्डियो का बी.एम.डी. टेस्ट भी फ्री होगा।

रोगियों को संस्था की तरफ से दवाइयां भी फ्री में उपलब्ध करवाई जायेंगी। सुनील जैन ने कहा की संस्था भगवान् महावीर स्वामी के सन्देश जिओ और जीने दो को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है व पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए इस विशाल फ्री स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन कर रही है। जिससे सभी जरूरतमंद शहरवासी शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Mission Indradhanush Program के तहत 494 गर्भवती महिलाओं एवं 2135 बच्चों को लगाए जा चुके हैं टीके : सिविल सर्जन

यह भी पढ़ें : Basketball Competition : भारत को जानो व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook