Free Health Check-Up Camp: एकादशी के उपलक्ष पर छापड़ा सलीमपुर में रक्तदान व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

0
173
रक्तदान शिविर कार्यक्रम में संबोधित करते ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम में संबोधित करते ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला।
  • चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने रक्त दाताओं को बैज लगा किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ
  • रक्त की एक बूंद किसी की जान बचाने के लिए अहम : मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला
  • रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं ने 51 यूनिट किया रक्तदान

Aaj Samaj (आज समाज), Free Health Check-Up Camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि रक्त की एक बूंद किसी की जान बचाने के लिए अहम होती है। हर स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। ऊर्जा मंत्री आज बाबा रूपा दास मंदिर छापड़ा सलीमपुर में निर्जला एकादशी के उपलक्ष पर रॉयल ग्रुप छापड़ा सलीमपुर व युवा साथी ग्रुप हरियाणा उड़ान जन सेवा ट्रस्ट ढाणी बाठोठा की ओर से आयोजित 48 वें रक्तदान कैंप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रॉयल ग्रुप छापड़ा सलीमपुर व युवा साथी ग्रुप को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस दौरान जीके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल आजमनगर की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप का आयोजन भी किया गया।

जिला रेडक्रास एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं ने 51 यूनिट रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर कार्यक्रम में संबोधित करते ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम में संबोधित करते ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला।

श्री चौटाला ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है। 18 से 60 वर्ष आयु के स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। यह अच्छी बात है की आज के युग में महिलाएं भी प्रेरित होकर समय-समय पर रक्तदान कर रही हैं। यह देख कर बहुत अच्छा लगा कि यहां कोई पांचवी बार कोई 11 वीं बार रक्तदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि चौधरी देवी लाल द्वारा हरियाणा में शुरू की गई वृद्धावस्था पेंशन को आज पूरा देश रोल मॉडल के तौर पर अपना रहा है।

इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मेनपाल यादव, ऑल इंडिया एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल, प्रमुख समाज सेवी सतीश उर्फ बबली (सिहार), पूर्व नगर पार्षद केशव संघी एडवोकेट, ऑल इंडिया एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह मेजर, गांव की सरपंच एकता यादव, पूर्व सरपंच राजेंद्र यादव, सिंह राज सरपंच प्रतिनिधि, संदीप ठेकेदार, हरिसिंह, नित्यानंद, शीशराम, नरेंद्र बोहरा, सोमेश यादव, ओमप्रकाश मास्टर, के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Tips To Care Cracked Heals: फटी एड़ियों के लिए असरदार घरेलू इलाज, रोज रात को लगाएं बस ये 3 चीजें

यह भी पढ़ें : Junior Boxing Trial: जिला स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग ट्रायल कल

Connect With Us: Twitter Facebook