Aaj Samaj (आज समाज), Free Eye Checkup Camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ के प्रांगण में रविवार को महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 वे जन्म दिवस के उपलक्ष में 156 वां नेत्र जांच शिविर लगेगा । “यादव सभा एवं राहत ग्रुप” के सौजन्य से लगने वाले इस शिविर में कोई भी व्यक्ति निशुल्क जांच करवा सकता हैं ।
मरीज अपना आधार कार्ड साथ लेकर आयें। उपयुक्त व्यक्तियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया जाएगा। भूपेंद्र सिंह आर्य ने बताया की निशुल्क नेत्र जांच शिविर यादव सभा के पूर्व प्रधान एवं राहत ग्रुप के प्रधान डॉ. प्रेम राज आर्य की अध्यक्षता में प्रातः 8:00 बजे यज्ञ करके शुभारम्भ करवाया जाएगा ।
डॉक्टर जितेंद्र यादव व उनकी टीम के डॉक्टर आर. पी. गिरी एवं डॉ. रामपाल यादव रोगियों की नेत्र जांच करेंगे व डॉक्टर प्रकाश वीर आर्य द्वारा बीपी और शुगर चेक किया जाएगा। आंखों के ऑपरेशन के लिए सरदार सिंह की देखरेख में राजकीय जालान नेत्र चिकित्सालय भिवानी भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें : Matrushakti Udyemita Yojana : उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख तक का दिया जाता है ऋण
Connect With Us: Twitter Facebook