Aaj Samaj (आज समाज),Free Electricity No Cut,पानीपत: आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा रविवार को एक जनसंवाद कार्यक्रम में पानीपत पहुंचे। जनसंवाद में महिलाओं की भागीदारी काफी अधिक रही। अनुराग ने मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले 9 सालों से मौजूदा सरकार जनता को किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं देने में सक्षम नहीं रही। जैसे अनुराग डांडा हॉल में पहुंचे बिजली का कट लगा दिया गया। उन्होंने कहा दिल्ली में बिजली जाती नहीं है और हरियाणा में बिजली आती नहीं है। इसलिए अरविंद केजरीवाल के आदेशानुसार फ्री बिजली बिना कट के हर व्यक्ति को मिले ऐसा अरविंद की सोच है 300 यूनिट हर महीने यानी 600 यूनिट 2 महीने का फ्री मिलना चाहिए।
  • शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी बुजुर्ग तीर्थ यात्रा महिला सुरक्षा सभी मूलभूत सुविधाओं का वायदा किया
  • मौजूदा सरकार से तंग जनता 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी

जैसे ही हरियाणा में सरकार बनती है वैसे ही हम इसको तुरंत लागू करेंगे

जैसे ही आम आदमी पार्टी की सरकार 2024 में बनेगी पहली कलम से 600 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। पत्रकार के जवाब में अनुराग बोले पिछले 8 सालों से दिल्ली में बिजली फ्री है, पंजाब में पिछले 1 साल से 600 यूनिट बिजली फ्री है, जैसे ही हरियाणा में सरकार बनती है वैसे ही हम इसको तुरंत लागू करेंगे। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष दलबीर सिंह चीमा, स्टेट ज्वाइंट सेक्रेट्री सुखबीर सिंह मलिक, कृष्ण अग्रवाल, अजय शर्मा, अनिल पांडे, कुलदीप शर्मा, योगेश कौशिक, राजकुमार मुंडे, जिला महासचिव देवेंन सलूजा लीगल सेल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम यादव, हलका अध्यक्ष जॉनी सग्गू, मोहित मुकेश शर्मा व अन्य साथी मौजूद रहे।