नारायण सेवा संस्थान के नि:शुल्क दिव्यांग विवाह की तैयारियां शुरू

0
354
free-divyang-marriage-of-narayan-seva-sansthan
free-divyang-marriage-of-narayan-seva-sansthan

आज समाज डिजिटल, उदयपुर:
नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में 28-29 अगस्त को होने वाले 38वें सामूहिक निर्धन और दिव्यांग विवाह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के सानिध्य में शनिवार को हुई तैयारी समिति की बैठक में व्यवस्था की दृष्टि से विभिन्न समितियों का गठन किया।

51 दिव्यांग परिणय-सूत्र में बंधेंगे

सेवा महातीर्थ, बड़ी में आयोजित इस विवाह में 51 दिव्यांग और निर्धन जोड़े परिणय-सूत्र में बंधेगे। इस आयोजन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में अतिथि भी भाग लेंगे। वर-वधुओं के परिजनों के पंजीयन का कार्य पूरा किया जा चुका है। अग्रवाल ने बताया की आयोजन की सफलता के लिए अतिथि पंजीयन समिति, स्वागत समिति, यातायात समिति, आवास और भोजन समिति, पंडाल और पंजीयन समिति, उपहार समिति, सुरक्षा समिति, प्रचार-प्रसार आदि समितियों का गठन किया गया है। विवाह में शामिल होने वाले वर-वधुओं और अतिथियों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगा होना आवश्यक होगा।