Aaj Samaj (आज समाज),Free Digital Marketing Course Started In I.B. P.G College पानीपत : जी.टी. रोड स्थित आई.बी. पीजी कॉलेज में मार्केटिंग मैनेजमेंट विभाग और ई -कर्मा ट्रेनिंग सेंटर, करनाल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स आरंभ किया गया। इस कोर्स में लगभग 167 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें से 115 विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग, डॉ सुनंत्त ग्रोवर (सेंटर हेड, ई-कर्मा ट्रेनिंग सेंटर, करनाल), मिस्टर अमित झा, मिस्टर शिवम शर्मा (आउटरीच प्रबंधक, ई – कर्मा ट्रेनिंग सेंटर, करनाल), डॉ. किरण मदान, डॉ पूनम मदान, डॉ. निधि, प्रो. माधवी, प्रो. खुशबू, प्रो. निशा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। अतिथियों को तुलसी का पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पूरी दुनिया में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की काफी डिमांड
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा ई – कर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम हरियाणा सरकार का प्रमुख रोजगार सृजन कार्यक्रम है। ई – कर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भर के बाजार अब डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहे हैं। इस वजह से पूरी दुनिया में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की काफी डिमांड है। इसलिए विद्यार्थियों के लिए ई-कर्मा सेंटर, करनाल के साथ मिलकर निशुल्क डिजिटल मार्केटिंग कोर्स का शुभारंभ किया। इस अवसर पर इस सर्टिफिकेट कोर्स की संयोजिका डॉ. पूनम मदान ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग का महत्व इस तथ्य में है कि यह सस्ती है और दुनिया भर के संभावित ग्राहकों से जुड़ने के लिए ढेर सारे विकल्प प्रदान करती है।
कम समय में अपने प्रोडक्ट की जानकारी ग्राहक तक पहुंचा सकते हैं
इस कोर्स के मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक डॉ सुनंत्त ग्रोवर (सेंटर हेड, ई- कर्मा ट्रेनिंग सेंटर, करनाल) रहे। जिन्होंने विद्यार्थियों को इस योजना एवं डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की पूरी जानकारी दी। इस सर्टिफिकेट कोर्स की सह-संयोजिका डॉ. निधि और प्रो. माधवी ने विद्यार्थियों को इस कोर्स की महत्व बताते हुए कहा कि डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा बहुत ही आसानी से और कम समय में अपने प्रोडक्ट की जानकारी ग्राहक तक पहुंचा सकते हैं। इस अवसर पर मंच का संचालन डॉ. निधि मल्होत्रा ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. पूनम मदान ने सबका धन्यवाद किया। इस अवसर के सफल आयोजन में प्रो. निधि, प्रो. माधवी, प्रो. निशा, प्रो. मोहित, प्रो.प्रीति ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. किरण मदान, डॉ. अर्पणा गर्ग, डॉ. लेफ्टिनेंट राजेश, प्रो.कनक, प्रोफेसर खुशबू, प्रो.ज्योति आदि मौजूद रहे।