Free Dental Camp : नि:शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर सम्पन्न

0
160
नि:शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर सम्पन्न
नि:शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर सम्पन्न

Aaj Samaj (आज समाज), Free dental camp, उदयपुर,18 अक्टूबर :
दर्शन डेंटल के सहयोग से नारायण सेवा संस्थान के सेवामहातीर्थ परिसर में नि:शुल्क दंत चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित हुआ।

जिसमें बड़ी के स्थानीय लोगों व बालगृह और आवासीय विद्यालय के छात्रों ने चिकित्सा लाभ लिया। परिसर प्रभारी अनिल आचार्य ने बताया कि डॉ. आयुषी और डॉ. मोईन की टीम ने 250 से अधिक लोगों को परामर्श दिया।

Connect With Us: Twitter Facebook