Free Counseling In PCC Academy, बारहवीं कक्षा से पास छात्रों के लिए फ्री काउंसलिंग की शुरुआत

0
532
Free Counseling In PCC Academy
Free Counseling In PCC Academy
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Free Counseling In PCC Academy: पीसीसी एकेडमी की निदेशक शिल्पा परुथी ने गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि दिन प्रतिदिन पानीपत शहर में युवाओं के अंदर विदेश जाने की होड़ बढ़ रही है। यह अच्छी बात है कि पानीपत ऐतिहासिक धरती से युवा पीढ़ी विदेश जाकर हमारे शहर एवं हरियाणा का नाम रोशन करेगी। पीसीसी एकेडमी की निदेशक शिल्पा परुथी ने कहा पिछले कुछ दिनों से ना जाने कितने बच्चे उन्हें फोन करके काउंसलिंग करवाने आ रहे हैं एवं फोन पर भी काउंसलिंग ले रहे हैं। Free Counseling In PCC Academy

अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना जरूरी

निदेशक पीसीसी एकेडमी शिल्पा परुथी ने पानीपत बारहवीं कक्षा से पास छात्रों के लिए फ्री में काउंसलिंग की शुरुआत की है। वह घर बैठे फोन पर या फिर मिलकर अपनी काउंसलिंग करवा सकता है कि वह किस दिशा में अपना जीवन लगाए। इस मौके पर शिल्पा परुथी ने कहा एक बात चिंता की उन्हें खा रही है कि विदेश जाने से पहले एक आइल्स का टेस्ट देना जरूरी होता है। कुछ युवा पीढ़ी यह टेस्ट की तैयारी करने के लिए हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं। शिल्पा के अनुसार इस टेस्ट को करने से पहले अपने अंदर अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। Free Counseling In PCC Academy

टेस्ट की तैयारी करने से पहले एक बार अपनी काउंसलिंग उनसे जरूर करवाएं

यदि आपको अंग्रेजी भाषा में परेशानी है और आप उस परेशानी के साथ ही इस टेस्ट की तैयारी करते हैं तो आप गलत दिशा चुन रहे हैं। शिल्पा परुथी ने कहा यदि आप किसी ना किसी तरीके से यह टेस्ट क्लियर कर भी लेते हैं तो भी आपको विदेश में अंग्रेजी भाषा बोल कर ही अपना जीवन व्यतीत करना पड़ेगा। क्योंकि बिना अंग्रेजी भाषा के आपका विदेश में रहना नामुमकिन है। शिल्पा परुथी ने पानीपत केे युवाओं से अपील की कि वह यह टेस्ट की तैयारी करने से पहले एक बार अपनी काउंसलिंग उनसे जरूर करवाएं। यह काउंसलिंग ऑनलाइन भी की जाती है। Free Counseling In PCC Academy

सोच समझकर ही निर्णय लें

राजीव परुथी ने बारहवीं कक्षा के पास छात्रों को यह भी सलाह दी विदेश जाने के नाम पर आपको कोई झूठ बोले तो किसी की बहकावे में मत आएं। सोच समझकर ही निर्णय लें, क्योंकि कोरोना काल में काफी ऐसे लोगों ने अपना बिजनेस बना लिया कि वह आपको विदेश जाने के नाम पर सपने दिखाकर पैसे ले लेते हैं। इसीलिए राजीव परुथी में सभी बच्चों से एवं उनके माता-पिता से अपील की सब कुछ देख कर ही किसी के हाथ में पैसा दें। इस मौके पर तनु, सिमरन, भव्या भूटानी, मुस्कान बत्रा, ज्योति आदि मौजूद रहे। Free Counseling In PCC Academy