- कैंप में हुई 250 रोगियों की निशुल्क जांच
- स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा सुख है : एसडीएम
- हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सचेत और सजग रहना चाहिए : हर्षित कुमार
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जिला प्रशासन, रेडक्रॉस सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल की ओर से आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय झगड़ोली में निशुल्क परामर्श व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य मौजूद थे। कैंप में 250 रोगियों की निशुल्क जांच की गई।
इस मौके पर एसडीएम हर्षित कुमार ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा सुख है। हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सचेत और सजग रहना चाहिए। हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। कोरोना काल से भी हमें शिक्षा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर हमें अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए। ग्रामीण आंचल के व्यक्ति छोटी-छोटी बीमारी को नजरअंदाज कर देते हैं और वह बीमारी बड़ा रूप धारण कर लेती है। इसलिए हमें जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ही जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों का ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने पूरा लाभ उठाना चाहिए।
इस मौके पर सिविल सर्जन रमेश चंद्र आर्य ने कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखना चाहिए। शरीर स्वस्थ नहीं रहेगा तो हम कुछ भी कार्य नहीं कर सकते।
डॉ. एसएस यादव ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में हृदय गति की जांच, बीपी की जांच, ईसीजी जांच, आंखों की जांच, एचआईवी, एचबी जांच, नेबुलाइजेशन व फिजियोथेरेपी की निशुल्क जांच कर दवाई वितरित की। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे। आमजन को इन कैंपों का फायदा उठाना चाहिए।
इस अवसर पर गांव के सरपंच मुकेश कुमार, डी.पी.एम. संदीप यादव, डॉ. पूनम सैनी, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. प्रखर गोयल, टीम इंचार्ज मनोज मित्तल, विजय खटाना, प्रधान सतीश कुमार लाटा, लखीराम सोनी के अलावा स्वास्थ्य टीम व गांव के लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Lemon Turmeric Benefits: इन दो चीजों को रोजाना डाइट में शामिल करने से बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
यह भी पढ़ें : शाहबाद के समीप सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर हुई मौत
यह भी पढ़ें : खुराना रोड पर खुले दर्जनों शराब के अवैध खुर्दों से महिलाएं तथा स्कूली छात्राएं हो रही परेशान