कंप्यूटर ज्ञान के बिना शिक्षा अधूरी
शहर में कंप्यूटर शिक्षा के साथ- साथ व्यक्तित्व विकास का श्रेष्ठ संस्थान है हार्टरोन: सुंदरलाल शर्मा
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आज के समय में कंप्यूटर ज्ञान के बिना शिक्षा अधूरी प्रतीत होती है। इस तकनीकी युग में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। सतनाली मोड़ स्थित हार्टरोन स्किल एवं कंप्यूटर सेंटर महेंद्रगढ़ अनुसूचित जाति के युवाओं को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा देकर एक बड़े सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहा है। हार्टरोन स्किल एवं कंप्यूटर सेंटर कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए भी कार्य कर रहा है ।सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए जागरूकता कार्यक्रमों, पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रमों, स्वच्छता अभियान जैसे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों के द्वारा युवाओं को सामाजिक दायित्वों से भी जोड़े रखता है। हार्टरोन कंप्यूटर शिक्षा का तो श्रेष्ठ संस्थान है ही साथ-साथ शहर का जनकल्याण कार्य करने वाला अग्रणी संस्थान भी है।
कंप्यूटर शिक्षा के महत्व के बारे में बताएं युवा
कंप्यूटर शिक्षा का डिप्लोमा ग्रहण करने वाले प्रत्येक युवा का यह दायित्व बनता है कि वह अन्य युवाओं को भी हार्टरोन कंप्यूटर सेंटर पर दी जाने वाली उच्च क्वालिटी वाली कंप्यूटर शिक्षा के बारे में जानकारी दें और उनको कंप्यूटर शिक्षा के महत्व के बारे में बताएं। उक्त विचार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली के असिस्टेंट रजिस्ट्रार सुंदरलाल शर्मा ने सतनाली मोड़ स्थित हार्टरोन स्किल एवं कंप्यूटर सेंटर पर बावन विद्यार्थियों को डिप्लोमा वितरित करते हुए दीक्षांत समारोह में व्यक्त किए। मुख्य अतिथि ने युवाओं को अंग्रेजी में अपना वक्तव्य देकर अपने जीवन व आसपास के उदाहरणों से मोटिवेट किया। उन्होंने हार्टरोन स्किल इन कंप्यूटर सेंटर की निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा की पहल को सराहनीय बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सवेरा स्वयंसेवी संस्था के प्रदेशाध्यक्ष एवं हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला सचिव मनोज गौतम ने कहा दृढ़ संकल्प ही सफलता का आधार है।जो विद्यार्थी दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत करते हुए आगे बढ़ते हैं उन्हें सफलता अवश्य मिलती है। सर्वप्रथम आप लक्ष्य निर्धारित करें और उसको पाने के लिए दिन रात परिश्रम करें । यदि आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ईमानदारी से मेहनत करते हैं तो निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी। सेंटर के चेयरमैन ज्ञानी राम शर्मा ने बताया कि आज के दीक्षांत समारोह में बावन बच्चों को डिप्लोमा वितरित किए गए हैं।
अनुसूचित जाति के बच्चों को निशुल्क डिप्लोमा कोर्स करवाए
इन विद्यार्थियों में से छब्बीस बच्चों ने डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन और छब्बीस बच्चों ने डिप्लोमा इन डिजाइनिंग एंड पब्लिशिंग में अपना एक वर्षीय कोर्स निशुल्क किया है। हार्टरोन स्किल सेंटर पर समय-समय पर अनुसूचित जाति के बच्चों को निशुल्क डिप्लोमा कोर्स करवाए जाते हैं। आज दीक्षांत समारोह में निशुल्क डिप्लोमा प्राप्त करने वाले बावन बच्चों को डिप्लोमा दिए गए हैं और अभी अड़तालीस बच्चे निशुल्क कोर्स कर रहे हैं। हमने कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ संस्थान के रूप में अपने आप को प्रस्तुत किया है। यहां का सिलेबस राष्ट्रीय कृत संस्था से तैयार किया गया है हर विषय के पारंगत लेक्चरर्स के द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां से तैयार विद्यार्थी कई क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कंप्यूटर शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रमों का आयोजन भी करवाते रहते हैं। यही कारण है की हार्टरोन स्किल एवं कंप्यूटर सेंटर उपमंडल का श्रेष्ठ कंप्यूटर संस्थान बन गया है। इस दीक्षांत समारोह की विशेष बात यह रही कि प्रत्येक डिप्लोमा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को हार्टरोन की तरफ से पौधे भेंट किए गए।
च्चों को पौधे को लगाने और उसे संरक्षित करने के लिए किया प्रेरित
पर्यावरणविद मनोज गौतम ने सभी बच्चों को पौधे को लगाने और उसे संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया ताकि यह दीक्षांत समारोह हमारे लिए एक यादगार समारोह बना रहे। उन्होंने कहा कि हर अवसर पर हमें पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पेड़ लगाने और लगवाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को हम स्वच्छ पर्यावरण दे पाएं। हार्टरोन स्किल सेंटर की इस पहल का मुख्य अतिथि और आए हुए अतिथियों ने दिल से स्वागत किया। मुख्य अतिथि सुंदरलाल शर्मा ने कहा कि आगे भी हम इस पहल को जारी रखने के लिए विभिन्न संस्थानों को जागरूक करेंगे।इस अवसर पर रवि को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस इन द फील्ड ऑफ एडवरटाइजिंग, अजीत और साहिल को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस इन द फील्ड ऑफ सोशल सर्विस, रविदत्त और पूनम यादव को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ के प्रतिनिधि सुरेश शर्मा को भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया। प्रदीप कौशिक को विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर सम्मान दिया गया। हार्टरोन स्किल एवं कंप्यूटर सेंटर की तरफ से मुख्य अतिथि सुंदरलाल शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हार्टरोन में अध्यनरत युवाओं ने कहा की मुख्य अतिथि के संबोधन से निश्चित रूप से हमें नई ऊर्जा मिली है और कैरियर को नई दिशा मिली है। सभी युवाओं ने हार्टरोन सेंटर पर दी जाने वाली शिक्षा और व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर साहिल, पूनम, मीरा, अजीत, रवि, रोहित, सरिता, मोनिका, पूजा, योगिता, लक्ष्मण, अंशु, अंकित, सौरभ, संजू, अजीत, रोहित, यशपाल, हरेंद्र, सारिका, संजीव, पिंकी आदि काफी संख्या में युवाओं ने अपने डिप्लोमा प्राप्त किए।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत