इशिका ठाकुर,करनाल:
सिख धर्म के नौवें गुरु तेग़ बहादुर जी की याद में स्थापित ऐतहासिक गुरुद्वारा शीश गंज साहेब, भाई मक्खन शाह लुभाना चेरिटबल डिस्पेन्सरी के प्रांगण में आज कैन्सर का फ़्री चेकअप कैम्प लगाया गया ।
462 लोगों का कैन्सर के रोग का अग्रिम परीक्षण
जिसमें आधुनिक मोबाइल लैब में कुल 462 लोगों का कैन्सर के रोग का अग्रिम परीक्षण किया गया। वर्ल्ड कैन्सर केयर, चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स लिमिटेड द्वारा सामाजिक संस्था नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में डॉक्टर कुलवंत सिंह धालीवाल की टीम द्वारा ब्लड कैन्सर की जाँच, औरतों के स्तन कैन्सर के लिए मेमोग्राफ़ी टेस्ट, बच्चेदानी के कैन्सर हेतु पैप समियर टेस्ट, गदूद के कैन्सर के लिए पीएसए टेस्ट व मुँह के कैन्सर की जाँच के टेस्ट निशुल्क किए गए व साथ ही हड्डियों की मज़बूती जाँचने के टेस्ट भी बिल्कुल फ़्री किए गए। टीम इंचार्ज डॉक्टर धर्मेन्द्र के साथ उनकी 25 सदस्यीय टीम रेजिस्ट्रेशन से लेकर, मेडिकल चेकअप, सात प्रकार के कैन्सर के चेकअप कर रही है व ज़रूरत के अनुसार सामान्य रोगों के लिए फ़्री दवाई भी दे रही है।
बस में लगभग 1.5 करोड़ की कैन्सर चेकअप की मशीन
इंग़लैंड की धरती से वापिस आक़र अपनी जनम भूमि की सेवा करने के इरादे से डॉक्टर कुलवंत सिंह धालीवाल ने अपने पैसों से 12 बसें बनाई ओर हर बस में लगभग 1.5 करोड़ की कैन्सर चेकअप की मशीन लगाई। तीन टीम में बाँट कर पूरे देश में उनके फ़्री चेकअप शिविर चल रहे हैं। आज के शिविर का शुभारम्भ गुरुद्वारा शीश गंज साहेब प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रताप सिंह, चमन लाल सेतिया ग्रूप के चेयरमैन विजय सेतिया, निफा के संरक्षक डॉक्टर लाजपत राय चौधरी व एस एम एस मेमोरीयल पब्लिक स्कूल के निदेशक गुरशरण सिंह गरेवाल ने किया। प्रधान प्रताप सिंह ने तरावड़ी के लोगों को कैन्सर जैसी बीमारी का समय रहते पता लगाने के महँगे टेस्ट फ़्री करवाने का मौक़ा देने के लिए वर्ल्ड कैन्सर केयर, चमन लाल सेतिया ग्रूप व निफा का धन्यवाद किया। आठ दिवसीय अभियान के मुख्य संयोजक विजय सेतिया ने बताया कि उनकी कम्पनी पहले भी वर्ल्ड केयर कैन्सर के साथ मिल कर 10 शिविर अमृतसर में लगा चुकी है ओर हरियाणा प्रदेश व करनाल में यह पहला यूनिक प्रयास है। विजय सेतिया ने कहा कि आम तौर पर मेडिकल कैम्प बीमारी के होने के बाद इलाज के लिए लगाए जाते हैं लेकिन यह शिविर स्वस्थ व्यक्तियों के लिए हैं ताकि समय रहते टेस्ट होने से व्यक्ति पहली स्टेज पर ही इलाज शुरू कर दे। इससे न केवल उसके लाखों रुपए बल्कि ज़िंदगी भी बच जाएगी।
निफा के पज़िला सचिव हितेश गुप्ता ने बताया कि कैन्सर की अग्रिम जाँच के ये शिविर 5 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक रहेंगे व कल आठ अक्तूबर का शिविर निलोखेड़ी किसान बस्ती रोड पर ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में रहेगा। उन्होंने निलोखेड़ी व आस पास के गाँव के लोगों से कल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पहुँच कर इस शिविर में फ़्री चेक अप का लाभ उठाने का निमंत्रण भी दिया। निफा के ज़िला सचिव हितेश गुप्ता ने बताया कि इन शिविरों में वो सभी टेस्ट फ़्री किए जा रहे हैं जिन्हें करवाने के लिए करनाल के लोगों को दिल्ली या चंडीगढ़ जाकर हज़ारों रुपए खर्चने पड़ते हैं।
आज के शिविर में ये सभी रहे शामिल
आज के शिविर में तरावड़ी शहर मौजिज लोगों ने पहुँच कर इस प्रयास की सराहना की जिनमे बलकार सिंह, सतिंदर सिंह चट्ठा, जसविंदर सिंह, कशमीरी लाल मक्कड़, सुखदेव सिंह, गुरमीत कालड़ा, सुरेंद्र सिंह, गरमुख सिंह आदि शामिल रहे। शिविर के सफल संयोजन में ज़िला प्रधान रमन मिड्डा, सचिव हितेश गुप्ता, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य सतिंदर गांधी, कपिल शर्मा, प्रदीप मौन व गुरलाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ये भी पढ़ें : भारत विकास परिषद रोहतक शाखा के दीपावली महोत्सव की निमंत्रण पत्रिका का हुआ विमोचन
ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला
ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार