लिगामेंट इंजरी के इलाज के बाद खेल सकेंगे खिलाड़ी: डा. अमनप्रीत सिंह Free Camp Organized For Ligament Related Injuries

0
534
Free Camp Organized For Ligament Related Injuries
Free Camp Organized For Ligament Related Injuries

Free Camp Organized For Ligament Related Injuries

प्रवीण वालिया, करनाल:

Free Camp Organized For Ligament Related Injuries : विर्क अस्पताल एवं सरबत दा भला ट्रस्ट की ओर से घुटने, कूल्हे एवं लिगामेंट संबंधी इंजरी को लेकर निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विर्क हॉस्पिटल में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक लगाया गया।

निशुल्क जांच और एक्सरे Free Tests and X-rays

इसमें मरीजों की निशुल्क जांच की गई वहीं जरूरतमंद मरीजों का एक्सरे भी किया गया। जानकारी देते हुए प्रवेश गाबा और हरदीप वालिया ने बताया कि शिविर में अधिकतर मरीज एसपी स्पोर्ट्स इंजर्ड खिलाड़ी पहुंचे। शिविर में हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. बलबीर विर्क व स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ डा. अमनप्रीत सिंह और डा. विकास गोयल, डा. संजीव ने मरीजो की जांच की।

खिलाड़ियों का करियर हो जाता था खत्म Free Camp Organized For Ligament Related Injuries

उन्होंने बताया कि वे जमाने चले गए जब खिलाडिय़ों को खेल के मैदान में लगी चोट के कारण उनका वहीं से करियर खत्म हो जाया करता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज हालात बदल गए है। लिगामेंट-एसीएल के टूटने के बाद इलाज करवाकर खिलाड़ी पुन: मैदान में खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि खेल के दौरान लगने वाली चोटों में घुटनों के सबसे महत्वपूर्ण लिगामेंट एसीएल टूटने का इलाज अब आर्थोस्कोपी के जरिए अतीत की तुलना में कहीं ज्यादा सुरक्षित और बेहतर हो चुका है।

यह बीमारी रस्सीनुमा तंतुओं का समूह Free Camp Organized For Ligament Related Injuries

डा. बलबीर विर्क व स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ डा. अमनप्रीत सिंह ने स्पोर्ट्स इंजर्ड खिलाडिय़ों को जानकारी देते हुए बताया कि लिगामेंटस रस्सी नुमा तंतुओं के ऐसे समूह हैं, (Free Camp Organized For Ligament Related Injuries) जो हड्डियों को आपस में जोड़कर उन्हें स्थायित्व प्रदान करते हैं। इस कारण जोड़ सुचारू रूप से कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि एसीएल सर्जरी घुटने को स्थिरता प्रदान करती है। फुटबॉल,बास्केटबॉल और स्कीइंग आदि में जब घुटना ज्यादा स्ट्रेच हो जाता है तब एक स्थिति ऐसी आ जाती है कि लिगामेंट खींचते हुए टूट जाता है।

घुटना हो जाता है अस्थिर

ऐसे में घुटना सूज जाता है और उसमें दर्द होता है। घुटना अस्थिर हो जाता है और चलने में दिक्कत होती है। डा. अमनप्रीत सिंह ने बताया कि विर्क अस्पताल में राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाडिय़ों के सफल आपरेशन हो चुके है। इस अवसर पर गुरु प्रसाद, डा. नेत्रपाल, डा. अंकुश, डा. नवीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Also Read : आशा गोयल बनी जेसीआई प्रधान Oath Taking Ceremony Held