Free Books Distributed To 350 Students, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं तक के 350 विद्यार्थियों को पुस्तकें मुफ्त वितरित की

0
337
Free Books Distributed To 350 Students
Free Books Distributed To 350 Students
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Free Books Distributed To 350 Students: आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मे स्थापित आचार्य बलदेव पुस्तक कोष से विद्यालय के कक्षा दसवीं तक के 350 विद्यार्थियों को पुस्तकें मुफ्त वितरित की गई। विद्यालय की प्रबन्धन समिति के प्रबन्धक रामपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत का एकमात्र ऐसा विद्यालय हैं जहां पर विद्यालय के सभी बच्चों को निःशुल्क पुस्तके वितरित की जाएगीं, चाहे वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हो या सदृढ वर्ग हो। Free Books Distributed To 350 Students

 

Free Books Distributed To 350 Students
Free Books Distributed To 350 Students
बच्चों को सुविधाएं देने का भरपूर प्रयास
विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस विद्यालय में बच्चों को शिक्षा से संबधित हर प्रकार की सुविधाएं देने का भरपूर प्रयास कर रहा है। विद्यालय ने इसी सत्र से ही ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को शुरू कर दिया है, ताकि गांव व दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो। विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ एनसीसी, एनएसएस व स्काउट के साथ साथ भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान व रसायन विज्ञान प्रयोगशाला भी हैं। इस अवसर पर आर्य समाज के गणमान्य सदस्य, कुशाल सहगल, प्रवीण वर्मा, जितेन्द्र सिंह, सोनू वर्मा, संजय, गौरव आदि उपस्थित रहे। Free Books Distributed To 350 Students