Free Ayush Medical Camp On Basant Panchami बसंत पंचमी पर निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर
आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Free Ayush Medical Camp On Basant Panchami : बसंत पंचमी के अवसर पर राजकीय आयुष योगशाला अंबाला छावनी नजदीक सुभाष पार्क में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन पांच फरवरी बसंत पंचमी के दिन होने जा रहा है।
फेडरेशन के प्रधान हेंगे मुख्य अतिथि
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा योग फेडरेशन के प्रेसिडेंट राजिंदर विज जी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयुष चिकित्सा पद्धति का जन जन तक प्रचार प्रसार करना है। (Free Ayush Medical Camp On Basant Panchami) जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर सतपाल ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो कर दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
परामर्श के साथ दवा भी मुफ्त
इस दौरान कार्यक्रम में योग एवम् आयुर्वेदा पर व्याख्यान रहेंगे और आयुर्वेदिक, होम्योपैथी अनुभवी डॉक्टरों द्वारा रोगियों की जांच करके मुफ्त दवा दी जाएगी। इस शिविर में पंचकर्म का ओ.पी. डी सेशन भी रहेगा जिसमें सभी प्रकार के रोगियों का इलाज किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।Free Ayush Medical Camp On Basant Panchami
Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य