Free Ayush Medical Camp यूनानी दिवस के अवसर पर निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर
आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Free Ayush Medical Camp : यूनानी दिवस के अवसर पर अंटाल पट्टी गुरुद्वारा गांव बलाना अंबाला शहर में आयुष महानिदेशक डॉक्टर साकेत कुमार (Free Ayush Medical Camp) और जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर सतपाल जास्ट के दिशानिर्देश में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर लगाया। इसमें 376 लोगों ने अनुभवी डॉक्टरों से अपनी जांच करवाकर मुफ्त दवा भी ली।
आयुष विभाग कर रहा प्रचार-प्रसार
आयुष विभाग पिछले काफी समय से अल्टरनेटिव चिकित्सा पद्धति का प्रचारप्रसार कर रहा है जिसके तहत आयुष विभाग ने हजारों की संख्या में लोगों को अपने साथ जोड़ा है। (Free Ayush Medical Camp) आयुष विभाग अल्टरनेटिव चिकित्सा पद्धति को समाज में बढ़ावा देने के लिए निरंतर शिविरों के जरिए लोगों को जागरूक कर रहा है जिसके तहत आज यूनानी दिवस के अवसर पर अंटाल पटटी गुरुद्वारा गांव बलाना में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
इन लोगों ने दी सेवाएं
इस कैंप में आयुष विभाग की ओर से डॉक्टर ताहिरा बेगम, डॉ. दर्शन, डॉ.सतपाल, डॉ. निधि, डॉक्टर रंजना योग विशेषज्ञ संदीप मलिक फार्मासिस्ट नितिन, विजय, शिव चरण, विक्रम ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं प्रदान की।