Free Ayurvedic camp : हरियाणा उदय के तहत कटकई में निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर आयोजित

0
413
शिविर में लोगों की जांच करते चिकित्सक।
शिविर में लोगों की जांच करते चिकित्सक।

Aaj Samaj (आज समाज), Free Ayurvedic camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अजीत सिंह यादव के मार्गदर्शन में आज हरियाणा उदय के तहत ग्राम कटकई योगशाला में एक निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । सरपंच कृष्णा देवी व आयुष विभाग के डॉ. विकास यादव ने भगवान धन्वंतरी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।

सरपंच कृष्णा देवी ने बताया कि गांव कटकई की योगशाला में ग्रामीणों को योग व प्राकृतिक चिकित्सा सुविधा मिल रही हैं। लोग सुबह शाम योग सीख कर अपने आप को स्वस्थ व निरोग बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग की ओर से आज आयुर्वेदिक शिविर लगाया गया इसमें लोगों को निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की गई।

ग्राम कटकई योगशाला के प्रभारी व आयुष योग सहायक पवन कौशिक ने बताया कि यह शिविर हरियाणा उदय के तहत जिला प्रशासन व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया है। शिविर का मुख्य उद्देश्य योग के साथ-साथ ग्रामीण परिवेश के लोगों को आयुर्वेद के बारे में जागरूक करना है‌। उन्होंने बताया कि किसी भी बीमारी का स्थाई इलाज केवल योग व आयुर्वेद ही माना गया है। इसलिए समय-समय पर आयुष विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क आयुर्वेदिक कैंप लगाए जाते हैं। इसमें लोगों को खान-पान व दिनचर्या के बारे में विस्तार से बताया जाता है। योग व आयुर्वेद से शरीर को स्वस्थ व निरोग बनाया जाता है।

इस अवसर पर ग्राम कटकई सरपंच के प्रतिनिधि विजय सिंह, अमित सिंह, सचिन तंवर ,दीपक कुमार, रामनिवास सिलारपुर, विनोद कटकई सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Water Level Of Ghaggar : शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग बाढ़ के हालात को नियंत्रित करने में प्रशासन व ग्रामीणों के साथ डटी

यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर

Connect With Us: Twitter Facebook