- जिला प्रशासन व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा उदय के तहत लगेगा शिविर
Aaj Samaj (आज समाज), Free Ayurvedic Camp , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
“हरियाणा उदय ” के तहत ग्राम कटकई की योगशाला में 22 जुलाई को जिला प्रशासन व आयुष विभाग पटीकरा के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए कटकई के योगशाला के प्रभारी एवं आयुष योग सहायक पवन कौशिक ने बताया की शनिवार को जिला प्रशासन व आयुष विभाग पटीकरा के संयुक्त सौजन्य से गांव कटकई की योगशाला में एक निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अजीत सिंह यादव के मार्गदर्शन में लगाया जा रहा है। शिविर में मुख्य रूप से डॉ. विकास यादव व फार्मेसिस्ट विनोद कुमार सेवाएं देते हुए इस शिविर में उपस्थित रहेंगे।
शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों को स्वस्थ व निरोग बनाना है क्योंकि आज का खानपान और रहन-सहन अव्यवस्थित होने के कारण हमारा शरीर अनेक बीमारियों का शिकार होता जा रहा है। बीमारियों को दूर करना व निरोग जीवन जीना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रहेगा।
पवन कौशिक ने बताया कि योग शाला में निरंतर प्रातः व सायं दो सत्रों में ग्रामीण लोगों को योग सिखाया जा रहा है। इसके साथ-साथ उनको खान-पान तथा नित्य दिनचर्या के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। योगशाला में आकर लोग बगैर दवाई अपने आप को तंदुरुस्त व निरोग बना रहे हैं साथ ही मानसिक व आध्यात्मिक बुद्धि को भी विकसित कर रहे हैं ।
उन्होंने इस निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शारीरिक लाभ लेने के लिए लोगों से अपील की।
यह भी पढ़ें : Skin Care Tips In Summer : गर्मियों में मुलायम और निखरी त्वचा के लिए 5 स्किन केयर टिप्स
यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर