Fraud Worth Lakhs Of Rupees By Giving Fake Death Certificate : श्रम विभाग में महिलाओं के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र देकर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

0
137
Fraud Worth Lakhs Of Rupees By Giving Fake Death Certificate

Aaj Samaj (आज समाज),Fraud Worth Lakhs Of Rupees By Giving Fake Death Certificate , पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में थाना माडल टाउन की आठ मरला चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव महराणा निवासी जिंदा दो महिलाओं के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र श्रम विभाग, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में जमा करवा मिलने वाली लाखों रूपए मुआवजा राशि हड़पने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए सरगना सहित पांच आरोपियों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपियों की पहचान ललीत, रमन व मुकेश निवासी डाहर, विकास व श्रवण निवासी महराणा के रूप में हुई।

 

इस काम के उसने 4 हजार रूपए मांगे

आठ मरला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को कार्यालय में दी शिकायत में गांव डाहर निवासी महिला ममता पत्नी श्रवण कुमार ने बताया था कि वह और उसका पति मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। उसने हरियाणा भवन निर्माण विभाग से कॉपी बनवाई हुई है। विभाग द्वारा मजदूरों को समय समय पर सरकारी स्कीमों का लाभ दिया जाता है। उनसे वर्ष 2019 में डाहर निवासी ललित आकर मिला। उसने बताया वह भवन निर्माण मजदूर संगठन के तहत काम करता है, उसका एक ऑफिस गांव डाहर व दूसरा गोहाना में है। तब ललित ने उनको बताया था कि सरकार की ओर से आपकी कॉपी में साइकिल व बर्तनों की स्कीम के 16 हजार रूपए भेजे हुए है। वह उक्त स्कीम लगवाकर पैसे निकलवा देगा। इस काम के उसने 4 हजार रूपए मांगे। इसके बाद कॉपी व आधार कार्ड की फोटा कॉपी पर साइन करवा सारे दस्तावेज ललित अपने साथ ले गया।

 

श्रवण के खाते में 2 लाख 15 हजार रूपए आए.. राशि देखकर वह रह गए दंग

बाद में वह कहने लगा पैसे साइकिल के लिए आने है, इसलिए उसके पति का खाता नंबर देना होगा। यह कहते वह खाता नंबर व फार्मो पर पति के साइन करवाकर व काम के 4 हजार रूपए भी ले गया। 16 मई 2019 को पति श्रवण के खाते में 2 लाख 15 हजार रूपए आए। यह राशि देखकर वह दंग रह गए। उसने व पति श्रवण ने ललित से इस बारे पूछा तो कहने लगा तुम्हारी फाइलों के साथ अन्य औरतों की फाइल भी लगाई थी विभाग ने उन सब के इकट्ठे पैसे तुम्हारे खाते में डाल दिए। यह कहते हुए ललित ने उनसे खाते से सारे पैसे निकलवा कर ले लिए और उसके खाते में 16 हजार रूपए डाल दिए। इसके बाद कॉपी रिन्यू करवाने के लिए उसने ललित से कहा तो वह कहने लगा विभाग द्वारा कापियों के सभी कार्य बंद कर दिए गए है शुरू होने पर वह उसको बता देगा। कुछ दिन बाद उसने दूसरे व्यक्ति से कॉपी पर स्कीम लगवाई तो विभाग के पत्र से ललित द्वारा की गई धोखाधड़ी बारे उसको पता चला। उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर ललित ने विभाग से 2 लाख 15 हजार रूपए मुआवजा राशि पति श्रवण के खाते में डलवाकर खुद हड़प ली। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत थाना माडल टाउन में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

 

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मामले की जांच आठ मरला चौकी पुलिस द्वारा की गई

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गांव महराणा निवासी एक अन्य महिला बलजीत कौर पत्नी बलदेव ने भी उसके साथ हुई इसी प्रकार की धोखाधड़ी बारे आरोपी ललित के खिलाफ शिकायत देकर थाना मॉडल टाउन में मुकदमा दर्ज करवाया है। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में मामले की जांच आठ मरला चौकी पुलिस द्वारा की गई। पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम आरोपी ललित को डाहर गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने साथी आरोपी रमन व मुकेश निवासी डाहर व विकास निवासी महराणा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी ललित की निशानदेही पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया बलजीत कौर के साथ की गई धोखाधड़ी में उनके साथ उसका पति बलदेव भी शामिल था। उन्होंने इसके लिए बलदेव को 60 हजार रूपए दिए थे और ममता के साथ की गई धोखाधड़ी में ललित, मुकेश व ममता का पति श्रवण शामिल था। दोनों ने इसके लिए श्रवण को 70 हजार रूपए दिए थे। पुलिस ने आरोपी श्रवण को गांव महाराणा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया उन सभी ने सड़यत्र रचकर धोखाधड़ी से हड़पी नकदी को आपस में बाटकर ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने बचे 7500 रूपए आरोपियों के कब्जे से बरामद कर पांचो आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook