धोखाधड़ी: ऑनलाइन मोबाइल खरीदकर दिल्ली में बेचते थे, एक करोड़ की संपत्ति जब्त

0
352
Fraud online kaithal 1
Fraud online kaithal 1

कैथल। (मनोज वर्मा) बोगस नामों से धोखाधड़ी कर ऑनलाइन मोबाइल खरीदकर दिल्ली में बेचने वाले अंतरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है। स्पेशल साइबर अपराध शाखा की ओर से जालसाज रेकेट के दो सदस्य पकड़े गए हैं। इनके कब्जे से 872 नए स्मार्ट मोबाइल और 15 लाख 15 हजार रुपये नकदी सहित कुल 86 लाख 56 हजार 439 रुपए मूल्य की संपत्ती पकड़ी है।       

ऐसे चल रहा था गोरखधंधा
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि स्पेशल साइबर अपराध शाखा कैथल पुलिस के एसआई सुरेन्द्र कुमार, हेडकांस्टेबल रविंद्र कुमार, एचसी विनोद कुमार, एचसी संदीप कुमार तथा एचसी कुलदीप सिंह की टीम को सूचना मिली की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अमेजन, फ्लिपकार्ट ऑनलाइन प्लेटफार्म की एप को थर्ड़ पार्टी क्लोनिंग एप से क्लोनिंग करके एक मोबाइल में सैकड़ों एप्प बनाकर फर्जी नाम पतों पर अलग से एक कोड डालकर अवैध तरीके से बार-बार आर्डर लगाकर सैंकडो की संख्या मे फर्जी आई.डी./पते पर भिन्न-भिन्न ऑनलाइन कंपनियों से मोबाईल फोन मंगवाए जाते है। उक्त गिरोह के सदस्यों द्वारा जीएसटी पोर्टल से जीएसटी नंबर चुराकर फर्जी अमेजन बिजनेस आईडी बना कर फर्जी नाम पत्तों पर एक कोड के साथ डिलीवरी कराई जाती है। इसके उपरांत इनसे रजत कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी बैंक कालोनी कैथल तथा सुधीर नारंग पुत्र कृष्ण लाल निवासी अमरगढ गामडी कैथल व अन्य साथियो द्वारा उक्त सभी मोबाइल अवैध तरीके से खरीद लिए जाते हैं। इसके उपरांत अज्ञात व्यक्तियों से मंगवाए गए अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल को बिना बिल के ही रजत व सुधीर नारंग व अन्य व्यक्तियों द्वारा दिल्ली गफ्फार मार्किट में अवैध तरीके से नकद रुपयों में बेचकर आरोपी अमेजन गिफ्ट वाउचर खरीदकर बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से रुपए अर्जित करते हैं और अज्ञात व्यक्तियो से अलग से कमीशन भी कमाते है। इनके पास अलग-अलग जिलों व राज्यों से लोग फोन बेचने व खरीदने के लिए आते है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रजत अपने घर से भारी मात्रा में फोन लेकर कहीं बेचने के लिए जाने वाला है।

यहां से हुई बरामदगी
एसपी ने बताया कि रजत के मकान पर दबिश दी गई।  बैग सहित अपने मकान से बाहर निकले संदिगध रजत को पुलिस द्वारा काबू किया गया। पुलिस द्वारा मौके पर की गई जांच के दौरान रजत के बैग से 15 लाख 15 हजार रुपए नकदी तथा दोनों बैगो से 100 नये मोबाईल फोन बरामद हुए। इसके उपरांत जांच के दौरान रजत के मकान, अंदर गेट के पास रखे प्लास्टिक कट्टों से रियलमी, रेडमी, इन्फीनीक्स, सैमसंग, पोक्को, वन प्लस, ओप्पो, एमआई, नार्जो सहित विभिन्न कंपनियों के 772 अन्य मोबाईल फोन सहित करीब 71 लाख 41 हजार 439 रुपए मुल्य के कुल 872 मोबाईल फोन बरामद हुए। प्राप्त हुए मोबाईलो बारे संदिगध रजत कोई बिल या इनवॉयस तथा प्राप्त रकम बारे कोई मलकियती अथवा अन्य दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। पुलिस द्वारा उपरोक्त मोबाईलो व नकदी सहित कुल 86 लाख 56 हजार 439 रुपए मुल्य की संपत्ती जब्त करके थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की आगामी जांच स्पेशल साइबर अपराध शाखा कैथल प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार द्वारा करते हुए आरोपी रजत कुमार तथा उसके साथी सुधीर नारंग को भादसं. तथा आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।