किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर सवा दो लाख की ठगी

0
303
Fraud of two and a half lakhs in the name of kidney transplant

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:

पीजीआई चंडीगढ़ में बेटे की जल्दी किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर पिहोवा निवासी राकेश सुरेंद्र पाल से सवा दो लाख रुपये की ठगी हो गई। उसने सरोजनी कॉलोनी निवासी अरुण शर्मा पर आरोप लगाया है। गांधी नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिहोवा निवासी ने दी पुलिस को शिकायत

पिहोवा निवासी राकेश सुरेंद्र पाल ने गांधी नगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटा आकाश किडनी की बीमारी से ग्रस्त है। उसका ईलाज पीजीआई चंडीगढ़ से चल रहा है। जिसके लिए पीजीआई के डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बोला है। इसके लिए पीजीआई चंडीगढ़ में उसका रजिस्ट्रेशन भी किया हुआ है। लेकिन उसके लिए काफी लंबी लिस्ट है। इसके लिए उन्हें 4-5 साल का समय दिया गया है और उनके बेटे आकाश की तबीयत ठीक नहीं रहती थी। कुछ दिनों पहले उसके लाडवा निवासी मित्र की दुकान पर सरोजनी कॉलोनी निवासी अरुण शर्मा आया था। जहां उसकी मुलाकात अरुण से हुई थी। आरोपी ने उसे कहा था कि उनकी पीजीआई चंडीगढ़ में काफी जानकारी है।

बेटे की किडनी करानी थी ट्रांसप्लांट

वह उनके बेटे की किडनी ट्रांसप्लांट जल्दी करवा देगी। इसकी एवज पर आरोपी ने पांच लाख रुपये खर्च बताया। आरोपी की बातों में आकर वे पांच लाख देने का तैयार हो गए। इसके बाद उन्होंने आरोपी को दो लाख रुपये का चेक दिया। कुछ दिनों बाद आरोपी ने उनसे और रुपयों की मांग की। जिस पर उन्होंने 25 हजार रुपये और आरोपी को दे दिए। इसके बाद आरोपी ने उन्हें जल्द किडनी ट्रांसप्लांट करवाने का आश्वासन दिया। लेकिन अब आरोपी ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर उनसे सवा दो लाख रुपये ठगे है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। गांधी नगर थाना पुलिस ने मामले में आरोपी अरुण के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर पंजाब के 3 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

ये भी पढ़ें : रोहतक में भजन गायक की गला रेतकर हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव

Connect With Us: Twitter Facebook