प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला पुलिस करनाल के थाना सेक्टर 32/33 के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी सेक्टर 9 की टीम द्वारा दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे करीब 1.5 करोड़ रुपये धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता विरेंद्र वासी सेक्टर 9 करनाल ने थाना सेक्टर 32/33 में एक शिकायत दी।
9 लोगों से 1,49,80,000 रुपए ले लिए
जिसमें उसने बताया कि वह अपने बच्चों को विदेश भेजने के संबंध में दिनांक 14 जून 2022 को एक व्यक्ति राजकुमार बैसोया से दिल्ली स्थित उसको ऑफिस में मिला था। इस दौरान शिकायतकर्ता की राजकुमार नाम के व्यक्ति से अपने बच्चों को मेक्सिको भेजने के संबंध में डील तय हुई थी। जिसके बाद राजकुमार उपरोक्त ने अपने एक अन्य साथी विनीत कुमार व अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग समय पर विभिन्न माध्यमों से शिकायतकर्ता पक्ष के 9 लोगों से 1,49,80,000 रुपए ले लिए और उन्हें मेक्सिको का फर्जी वीजा देकर, उन्हें मेक्सिको भेजने की बजाय अलग-अलग देशों में भेज दिया व जंगलों के रास्तों में फसा दिया। इस संबंध में आरोपियों द्वारा मिलीभगत करके शिकायतकर्ता के बच्चों को विदेश भेजने के नाम पर नकली वीजा या नकली एयर टिकट देकर धोखाधड़ी से 1,49,80,000 रुपये की मोटी रकम की धोखाधड़ी करने के संबंध में थाना सेक्टर 32/33 में धारा 406, 420, 467, 468, 471 आईपीसी व 24 इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया
मामले में तफ्तीश करते हुए एएसआई सुलेंद्र कुमार इंचार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 9 की अध्यक्षता में टीम द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को आरोपी राजकुमार पुत्र जिले राम वासी गांव असोला फतेहपुरी बाहरी दिल्ली व कल दिनांक 16 अक्टूबर को दूसरे आरोपी विनीत कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी गुरु नानक नगर नई दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजकुमार को पेश अदालत करके 5 दिन के पुलिस रिमांड व आरोपी विनीत को पेश अदालत करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
फर्जी वीजा बनाकर लोगों को विदेश भेजा
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मेक्सिको का फर्जी वीजा बनाकर, लोगों को झांसे में लेकर विदेश भेजने का काम करते हैं और लोगों को मेक्सिको भेजने की बजाय जंगलों के रास्ते अलग-अलग देशों में भेज देते हैं। जिसके बाद भी आरोपी इन लोगों को विभिन्न अवैध माध्यमों से मेक्सिको भेजने की बात कहकर लगातार गुमराह करते रहते हैं। दौराने रिमांड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। दौराने रिमांड आरोपियों के कब्जे से फर्जी कागजात तैयार करने में प्रयोग किए गए उपकरण व धोखाधड़ी की नगदी को बरामद किया जाएगा व गिरोह के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : सरकारी धान खुर्द-बुर्द करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : एसडीएम ने लिया नामांकन कार्य का जायजा